Indian Idol 12 के विवाद में कूदे राहुल वैद्य, बताया क्यों गेस्ट से कराई जाती है कंटेस्टेंट्स की तारीफ

Khoji NCR
2021-07-11 08:42:17

नई दिल्ली, । सिंगिंग रियालिटी शो इंडियन आइडल 12 के विवाद में अब राहुल वैद्य भी कूद पड़े हैं। सीजन 1 के कनटेस्टेंट रह चुके राहुल ने शो पर लगे उन आरोपों पर जवाब दिया जिसमें कहा गया था कि कनटेस्टेंट्

स की तारीफ करने के लिए शो पर आने वाले गेस्ट्स जज पर दबाव बनाया जाता है। टीओआई को दिए एक इंटरव्यू में राहुल वैद्य ने कहा जबकि उन्हें इंडियन आइडल पर अब क्या होता है, इसके बारे में 'पता नहीं' है, फिर भी उन्हें ये 'बड़ी बात' नहीं लगती। भले ही गेस्ट जज को प्रतियोगियों की आलोचना करने से परहेज करने के लिए कहा गया हो। उन्होंने शो में रोमांटिक एंगल वाले विवाद पर कहा कि यह सिर्फ मनोरंजन के लिए किया जाता है था। अमिता कुमार के आरोपों पर दिया जवाब राहुल वैद्य ने आगे कहा कि उन्हें इंडियन आइडल 12 के विवादों के बारे में पता नहीं है या अब पर्दे के पीछे क्या होता है। 'मैंने कहीं पढ़ा था कि मेहमानों में से एक ने टिप्पणी की थी कि उसे प्रतियोगियों की प्रशंसा करने के लिए कहा गया था। मुझे लगता है कि शो के सभी गायक अच्छे गायक हैं। उनकी प्रतिभा को कोई नकार नहीं रहा है। आखिरकार शो को मनोरंजन के नजरिए से बनाया गया है। ये सही है कि शो लोगों को गायकों को सुनाने के लिए बनाया गया है, लेकिन इसके साथ एक मनोरंजन भी जुड़ा हुआ है।' 'अगर किसी गेस्ट जज को किसी प्रतियोगी की प्रशंसा करने और आलोचना न करने के लिए कहा जाए तो इसमें कौन सी बड़ी बात है। मुझे नहीं पता कि लोग इसके बारे में इतना बड़ा हंगामा क्यों कर रहे हैं। मैंने यह भी सुना कि शो में कुछ रोमांटिक एंगल चल रहा था, यह मस्ती के लिए किया गया था। उन्हें कंटेस्टेंट से बंदूक की नोंक पर शादी करने के लिए नहीं कहा। इतनी बड़ी बात क्यों, यह शो पिछले 6-7 महीनों से चल रहा है, और यह सिर्फ मनोरंजन के लिए किया जाता है।' बता दें कि शो पर गेस्ट जज बनकर आ चुके अमित कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेकर्स ने उन्हें सभी प्रतियोगियों की प्रशंसा करने के लिए कहा था चाहे वो जैसा भी गाएं।

Comments


Upcoming News