टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय प्लेइंग XI का चयन किया ब्रैड हॉग ने, शिखर धवन को किया टीम से बाहर

Khoji NCR
2021-07-11 08:32:50

नई दिल्ली,। टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में किया जाएगा और इसका समापन 14 नवंबर को होगा। इस इवेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन

िया है और वो चाहते हैं कि, इस टीम के साथ भारत मैदान पर उतरे। हॉग ने अपनी प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन को शामिल नहीं किया है जिन्होंने आइपीएल 2021 के पहले पार्ट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर थे। ब्रैड हॉग ने अपनी प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है। इन दोनों के चयन का साफ मतलब है कि, शिखर धवन के लिए उनकी टीम में कोई चांस नहीं है। वहीं तीसरे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने सूर्यकुमार यादव को अपनी टीम में रखा है। वहीं उन्होंने केएल राहुल को बतौर बल्लेबाज उन्होंने नंबर चार पर टीम में जगह दी है जबकि पांचवें नंबर के लिए उन्होंने रिषभ पंत को टीम में चुना है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, मैं टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए जिस भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन करूंगा उसमें कोहली व रोहित ओपनर के तौर पर टीम में रहेंगे। ब्रैग हॉग ने कहा कि, मैं शिखर धवन के प्रति थोड़ा कठोर हो सकता हूं, लेकिन मध्यक्रम में उन्हें कुछ अटैकिंग प्लेयर की जरूरत है और इसकी वजह से वो विराट कोहली को ओपनर के तौर पर देख रहे हैं। वहीं नंबर छह पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने हार्दिक पांड्या को रखा तो वहीं नंबर सात के लिए उन्होंने स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का चयन किया। वहीं उन्होंने कहा कि, वो रिषभ पंत को टीम में फ्लोटर के रूप में रखना चाहेंगे क्योंकि अगर सातवें ओवर में विकेट गिरा तो वो उन्हें उपर भेजेंगे जिससे कि वो स्पिनर पर हावी हो सकें। गेंदबाज के बारे में उन्होंने कहा कि, वो कुलदीप यादव और चहल में से किसी एक को टीम में रखना चाहेंगे। हालांकि चहल टीम के नंबर एक स्पिनर हैं तो वहीं अगर कुलदीप यादव श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल होगा। वहीं टीम में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह को तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए ब्रैड हॉग की भारतीय प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/युजवेंद्रा चहल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।

Comments


Upcoming News