रेवाड़ी : मोती चौक पर आप वर्करों ने सरकार का पुतला जलाया

Khoji NCR
2021-07-09 11:12:25

हर साल करोड़ों युवाओं को रोजगार देने की बात कहकर सत्ता में आई सरकारें अपना वायदा भूल गईं धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज के नेतृत्व में पार्टी वर्करों

ने हरियाणा और केंद्र सरकार का बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं कर पाने के मुद्दे पर पुतला जलाया। इस मौके पर आप जिलाध्यक्ष कुलदीप ने कहा कि भाजपा की सरकारें हर साल करोड़ों युवाओं को रोजगार देने की बात कहकर सत्ता में आई मगर बाद में अपने इस वायदे को भुला बैठी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में युवा सड़क पर है। लाखों युवाओं का रोजगार छूट गया। काफी लोगों का अपने परिजनों से साथ छूट गया। कई परिवारों में कमाने वाले मुखिया दुनिया से चले गए। बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या बन गई। उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग सरकार से परेशान है। रसोई का बजट बढ़ गया मगर कमाई घट गई। आप नेत्री रेखा दहिया ने कहा कि कोरोना महामारी के वक्त युवाओं का रोजगार छूटा तो इसकी आंच घर की रसोई तक पहुंच गई। हर चीज महंगी हो गई। पेट्रोल - डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ गए। महिलाओं के सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हो गया। आप नेता संजय रोहिल्ला ने कहा कि सरकार युवाओं के लिए रोजगार की समुचित व्यवस्था करें ताकि गरीब परिवारों का भरण पोषण आसानी से हो सके। नगर के ऐतिहासिक मोती चौक पर पुलिस की मौजूदगी में आप वर्करों ने सरकार का पुतला जलाया, हालांकि इनकी संख्या आज कम रही। बाद में आप वर्करों ने एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव को महामहिम राष्ट्रपति महोदय को प्रेषित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि देश प्रदेश में केन्द्र की भाजपा सरकार ने वादा किया था कि वह प्रत्येक वर्ष 2 करोड लोगों को रोजगार उपलब्ध करायेंगे। अगर हम हरियाणा की ही बात करें तो, प्रदेश में रोजगार की हालात चिंताजनक है। आज का युवा डिग्री लेकर सडकों पर घूम रहा है। उसके पास रोजी-रोटी कमाने के लिए कोई धंधा नहीं है और हाथ में कटोरा थामने के लिए मजबूर कर दिया है। ऐसे में वह अपराध की तरफ भी बढ रहा है, नतीजन अपराधों का ग्राफ दिन रोज बढ़ रहा है। सरकार ने युवाओं तथा रोजगार को लेकर कोई कार्य नहीं किया। पढ़े लिखों की तादाद बढ़ने के कारण ना तो सरकार सरकारी नौकरी दे पा रही है और ना ही प्राइवेट नौकरिया। जबकि कोरोना काल में ना जाने कितनी कंपनियां बंद हो गई। जिसके चलते लाखों करोड़ों युवाओं की नौकरियां छिन जाने के चलते बेरोजगार हो गया है, जिससे युवा डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं,बेरोजगार के कारण लोग आत्महत्या के मामले दिन रोज बढ़ रहे हैं। लोगो के घर का खर्चा बमुश्किल चल रहा है और यह बात निश्चित तौर पर सरकार भी जान रही है। इसीलिए प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं करती है। ज्ञापन के अनुसार लोग शिक्षित ना हो पाए, रोजगार ना माँग पाए। इसलिए उन्होंने शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा तथा उच्च व्यवसायिक शिक्षाओं की फीस को कई गुना बढ़ा दिया है। दो लाख में होने वाली एमबीबीएस की पढ़ाई के लिये अब न्युनतम चालिस लाख रुपए की जरूरत होती है, एक चपरासी की पोस्ट के लिए भी पीएचडी, एमबीए, एमटेक जैसे शिक्षित लाखों युवा फार्म भरते हैं। सरकार ने पिछले कई सालों में निकली नियुक्तियों को भी रद्द कर दिया है और बेरोजगारी के आंकड़ों को छुपा लिया है,बेरोजगारी का आलम यह है कि बीजेपी शासित सभी राज्यों में अध्यापक, होमगार्ड, आंगनवाड़ी वर्कर्स, प्राइवेट कर्मचारी, दिहाड़ी मजदूर आदि को काम मिलना मुश्किल हो गया है। बेरोजगारी बढ़ने की वजह से मध्यम वर्ग की कमर टूट चुकी है और वह लगातार गरीबी रेखा से नीचे जा रहा है। सरकार को 2014 में किए गए अपने वादों को याद करना चाहिए। पार्टी ने महामहिम से अनुरोध किया कि आप हस्ताक्षेप कर ऐसे उपाय करें। केंद्र व प्रदेश सरकार को निर्देश जारी करें, जिससे केंद्र एवं राज्य सरकारें युवाओं के लिए रोजगार एवं नौकरियों लगाने के उपाय कराएं, जिससे युवाओं की भी जिंदगी सरलता से कट सकें। ज्ञापन सौंपने वालों में आप जिलाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज के साथ रेखा दहिया, चंद्र प्रकाश, संजय रोहिला, सुभाष महेंदिया, शंकर ग्रोवर, कमल कांत, साहिल सैनी, उत्सव शर्मा व नितिका सिंह भी शामिल रहे।

Comments


Upcoming News