खराब स्ट्रीट लाइटों को तुरंत किया जाए ठीक : प्रदीप चौधरी।

Khoji NCR
2021-07-09 08:29:03

कहा, नगर परिषद में लोगों को आ रही समस्यों को लेकर जल्द कमीश्नर से करेगें मुलाकात। खोजी/सुभाष कोहली। कालका। शहर में पथ प्रकाश की व्यवस्था पटरी से उतरती जा रही है। कालका में कई एरियों में स्ट्र

ट लाइटें नहीं जल रही हैं, शाम होते ही सड़कों पर अंधेरा पसर जाता है। लेकिन नगर परिषद के अधिकारी व सरकार इस और काई ठोस कदम नही उठा रहे। उक्त शब्द कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहे। उन्होंने कहा कि कालका से टोल प्लाजा की और जाते समय अधिकांश एरिया में अंधेरा पसरा रहता है जबकि टोल प्लाजा से पंचकूला की और जाते समय अधिकांश लाइटें जगमगाती दिखाई पड़ती है, जोकि साफतौर पर भेदभाव की नीति जाहीर करती है। ऐसा ही आलम कालका मेन बाजार का है जहां शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। चौधरी ने कहा कि अंधेरा होने के कारण कभी भी असमाजिक तत्व किसी भी अनहोनी को अंजाम दे सकते हैं और अक्सर सड़क दुर्घटनाओं का भी भय बना रहता है। कहा कि गावों में भी यही ‌स्थिती है जहां शाम होते-होते अंधकार छा जाता है। प्रदीप चौधरी ने कहा कि जहां नई स्ट्रीट लाईटें लगनी है वह तो लगना दूर की बात है, लेकिन जो लाइटें लगी हुई हैं वह खराब है, प्रशासन उन्हें जल्द से जल्द ठीक करवाए। चौधरी ने कहा कि नगर परिषद में एनडीसी और यूआईडी के कार्यो को करवाने के लिए आम जनता को अनेक चक्कर काटने पड़ रहे हैं। उन्होने कहा‌ यूआईडी की प्रक्रिया को सरल किया जाना चाहिए ताकि लोगों को परेशानी न हो। चौधरी ने कहा‌ कि वह जल्द ही नगर परिषद में लोगों को आ रही समस्या को लेकर कमीश्नर से मुलाकात करेंगे।

Comments


Upcoming News