'अंगूरी भाभी' फैन्स को नहीं देना चाहतीं धोखा, इस वजह से किया सलमान खान के शो में जाने से इनकार

Khoji NCR
2021-07-09 08:21:01

नई दिल्ली, । बिग बॉस के सीजन 15 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। अब छोटे पर्दे के लोकप्रिय टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं'

में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे ने कंफर्म किया है कि उन्हें सीजन 15 के लिए अप्रोच किया गया है। सलमान के साथ काम करना चाहती हैं, पर... शुभांगी ने कंफर्म किया है कि वह उन्हें सीजन 15 के लिए ऑफर मिला है लेकिन वह लॉन्ग रनिंग टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' को नहीं छोड़ेंगी। समाचार एजेंसी आईएनएस के साथ बातचीत में शुभांगी ने कहा, 'मुझे बिग बॉस के अपकमिंग सीजन के लिए अप्रोच किया गया था, और इस बात में कोई शक नहीं है कि मैं सलमान खान सर के साथ स्क्रीन शेयर करना चाहूंगी।' नहीं छोड़ेंगी 'भाबीजी...' शुभांगी ने कहा, 'लेकिन मैं शो के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझती हूं। मैं उधर पार्टिसिपेट करके और बिग बॉस हाउस में बंद होने के लिए इस शो को नहीं छोडूंगी और अपनी ऑडियंस को निराश नहीं करूंगी।' शुभांगी ने कहा कि हर साल उनके शो में पार्टिसिपेट करने को लेकर सवाल पूछे जाते हैं और यही वजह है कि उन्होंने इस शो को फॉलो करना शुरू कर दिया है। शिल्पा शिंदे जीत चुकी हैं शो बता दें कि एंड टीवी के शो 'भाबीजी घर पर हैं' में साल 2015 से साल 2016 तक भाबीजी का किरदार शिल्पा शिंदे ने निभाया था। जिन्होंने सीरियल छोड़ने के बाद बिग बॉस के घर में एंट्री ली थी और साल 2018 में इस रियालिटी शो की विनर बनी थीं। बिग बॉसे के घर में शिल्पा को एक्ट्रेस हिना खान ने कड़ी टक्कर दी थी। सीजन 11 में अर्शी खान और विकास गुप्ता भी नजर आए थे हालांकि ट्रॉफी शिल्पा ने अपने नाम की थी

Comments


Upcoming News