सोहना अशोक गर्ग नगर परिषद सोहना में एक्शन के पद पर कार्य कर रहे प्रवीण राघव ने कहा कि हरियाणा का पहला प्रोजेक्ट होगा जो एफजी डॉटर कंपनी द्वारा गुरुग्राम जिले के सोहना में इकट्ठे किए गए कूड़े स
े बिजली पानी खाद बायो बनाने का काम किया जाएगा जिसमें करोड़ों रुपए की राशि खर्च होने का अनुमान है नगर परिषद विभाग द्वारा डॉटर कंपनी को 3 एकड़ जमीन उपलब्ध कराएगी जिसमें करुणामई मंदिर नगली मोड़ पहाड़ी तथा शिव पब्लिक स्कूल के साथ जाने वाले कूड़े डंपिंग वाली जगह पर दो स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां पर कंपनी द्वारा प्लांट लगाया जाएगा एक्शन प्रवीण राघव ने यह भी बताया कि एफजी डॉटर कंपनी को 3 एकड़ जमीन फ्री कोस्ट पर 25 साल के लिए उपलब्ध कराई गई है उक्त प्लांट मैं 1000 टन कूड़ा की क्षमता है जो कूड़े से बिजली पानी खाद बायो रोजाना बनाने का कार्य करेगी उन्होंने यह भी बताया कि नगर परिषद सोहना से प्रतिदिन 45 टन कूड़ा इकट्ठा होकर डंपिंग पर एकत्रित होता है एक्शन प्रवीण राघव ने यह भी बताया कि नगर परिषद विभाग द्वारा कंपनी को प्लांट लगाने एवं जगह चिन्हित करके प्रस्ताव पास करके सरकार को प्रपोजल भेज दिया गया है जो जल्दी ही मंजूरी मिलने की संभावना है लोगों को पहली बार सोहना में करोड़ों रुपए की राशि खर्च करके कूड़े से बिजली पानी खाद आदि बनाए जाने को पहली बार देखने के लिए मिलेगा हरियाणा में पहली बार ऐसा प्लांट स्थापित होने जा रहा है उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी द्वारा प्लांट लगाने पर विभाग द्वारा प्लांट से बनने वाली बिजली उत्पादन को देने के लिए प्रपोजल चल रहा है जिससे विभाग को बिजली मिलने पर लाभ मिल सके नगर परिषद विभाग में एक्शन पद पर कार्य कर रहे प्रवीण राघव ने यह भी कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र के लोगों को विभिन्न प्रकार के नए टेक्नोलॉजी के चलते प्लांट स्थापित होने पर देखने के लिए मिलेंगे सोहना शहर अपने आप को एक सौंदर्य करण के रूप में बाहर से आने वाले लोगों को लुभावने का काम भी करेंगे शहर के मुख्य मार्गो पर रात्रि के समय खराब हुई हाई मास्क लाइट को भी समय पर ठीक करा दिया जाएगा जिससे कि लोगों को रात्रि के समय अंधेरा देखने को ना मिले
Comments