जानलेवा हमला करके गंभीर चोट पहुंचाने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार।

Khoji NCR
2021-07-08 10:38:44

जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने जानलेवा हमला करके गंभीर चोट पहुंचाने के दुसरे आरोपी को किया गिरफ्तार। थाना केयूके पुलिस ने जानलेवा हमला करके गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में जोगिन्द्र सिंह पुत्र म

ंगत राम वासी बारना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सुभाष चंद्र ने दी। जानकारी देते हुए श्री सुभाष चंद्र ने बताया कि दिनांक 25 जून 2021 को राजकिशन पुत्र मंगत राम वासी बारना ने थाना केयूके पुलिस को दिये अपने ब्यान में बताया कि वह खेती बाडी का काम करता है और वह तीन भाई हैं। वह तीनों भाई अपने-अपने परिवार के साथ अलग-अलग मकान में रह रहे हैं। उनके करीब 02 किले जमीन उसके पिता जी के पास है और वह उसको ठेके पर देते हैं। उसने इस साल वह जमीन उसके पिता जी से 01 लाख रुपये में ठेके पर ली थी । उसके भाई ने उसको जमीन में बिजाई करने से रोका व उसके भाई ने उसके पिताजी से भी इस बात को लेकर पहले भी गाली गलौच की थी। दिनांक 24 जून 2021 को वह, उसका लडका रामपाल व उसके लडके के दोस्त साहिल पुत्र सतपाल वासी बारना व अजय पुत्र नरेश कुमार वासी मुन्दडी अपने ट्रैक्टर ट्राली में खेत से तूडी लेने के लिए गये थे और उसके पिता जी पहले से अपने खेत मे बने टयूबवैल के कोठे पर मौजूद थे। जिस समय वह तूडी को ट्राली में लोढ कर रहे थे तो जोगिन्द्र सिह, राहुल पुत्र जोगिन्द्र सिह, राजकुमार पुत्र जोगिन्द्र सिह, जसवन्त पुत्र जगत राम वासी आलमपुर व 7/8 अन्य नौजवान व्यक्ति अपने हाथों मे डण्डे-बिण्डे, गंडासी, भाले व लोहे के पाईप लेकर आये और उनके उपर एकदम से हमला कर दिया। जोगिन्द्र सिंह ने अपने हाथ में लिया हुआ भाला उसके सिर में मारा तथा राहुल ने अपने हाथ मे ली हुई गण्डासी से उसके सिर पर वार किया। उन्होंने उसके पिता जी, उसके लडके व उसके साथियों के साथ भी मारपीट की। वह जान से मारने की धमकी देकर मौका से फरार हो गये । उनको ईलाज के लिए एलएनजेपी हस्पताल में दाखिल करवाया गया । जिसके ब्यान पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक जसविन्द्र सिंह को सौंपी गई। दिनांक 28 जून 2021 को सहायक उप निरीक्षक जसविन्द्र सिंह, महाबीर सिंह व हवलदार राजेन्द्र सिंह की टीम ने आरोपी रामेश्वर उर्फ़ राहुल पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी बारना को गिरफ्तार कर लिया । जिसको माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था। दिनांक 07 जुलाई 2021 को थाना केयूके पुलिस के सहायक उप निरीक्षक जसविन्द्र सिंह की टीम ने आरोपी जोगिन्द्र सिंह पुत्र मंगत राम वासी बारना को गिरफ्तार करके माननीय अदालत में पेश किया । जिसको माननीय अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

Comments


Upcoming News