इस बल्लेबाज ने पहली 100 गेंदों पर 3 रन और फिर 278 गेंदों पर 37 रन बनाकर मैच करा दिया ड्रॉ

Khoji NCR
2021-07-08 09:43:37

नई दिल्ली, । साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला इन दिनों काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। हाशिम अमला अपनी धैर्यभरी बल्लेबाजी के लिए खूब जाने जाते हैं और इ

का नजारा काउंटी क्रिकेट में भी देखने मिला। उन्होंने काउंटी क्रिकेट में सरे के लिए बेहद धीमी पारी खेलते हुए 278 गेंदों पर 38 रन बनाए। उनकी ये पारी बेशक बेहद धीमी थी, लेकिन इसके दम पर उन्होंने हैंपशर के खिलाफ मैच को ड्रॉ करा दिया। हाशिम अमला पूरे दिन बल्लेबाजी करते रह गए और अपनी टीम के लिए मैच को बचा लिया। इस मैच में सरे के खिलाफ हैंपशर ने पहली पारी में 488 रन बनाए थे। हैंपशर के बल्लेबाज कालिन डी ग्रैंडहोम ने 213 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 17 चौके की मदद से 174 रन की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में सरे की पहली पारी सिर्फ 72 रनों पर ही सिमट गई थी और पहली पारी में हाशिम अमला ने अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 29 रन की पारी खेली थी। इसके बाद सरे ने फॉलोआन खेला, लेकिन टीम के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी फ्लॉप साबित हुए। दूसरी पारी के दौरान हाशिम अमला एक छोर पर टिके रहे और उन्होंने हैंपशर के गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया। दूसरी पारी में सरे ने 8 विकेट गंवाकर 122 रन बनाए। इसमें हाशिल अमला के 37 रन भी शामिल रहे जो उन्होंने 278 गेंदों का सामना करते हुए बनाया और टीम को हार से बचाने में जबरदस्त भूमिका निभाई। अमला की इस मैराथन बल्लेबाजी के दम पर ही सरे ये मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा। अमला ने दूसरी पारी में पहले 100 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 3 रन पर ही बनाए। इससे अंदाजा चलता है कि, उनकी पारी कितनी धैर्यभरी रही थी। आपको बता दें कि अमला ने पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं।

Comments


Upcoming News