Kangana Ranaut ने ख़ुद को बताया देश का सबसे हॉटेस्ट टारगेट, बोलीं- 'डॉन होती तो 72 मुल्कों की पुलिस मेरे पीछे होती’

Khoji NCR
2020-12-06 08:07:57

नई दिल्ली, । बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट अपनी बेबाकी की वजह से जानी जाती हैं। कंगना किसी से भी पंगा लेने से पीछे नहीं हटती हैं फिर चाहें वो नेता हो या अभिनेता। देश में चल रहे मुद्दों पर भी कंगना

हमेशा अपनी बेबाक राय रखती हैं जिसकी वजह से वो लगातार ट्रोलिंग का शिकार भी होती हैं, लेकिन कंगना अपनी बात कहने से कभी पीछे नहीं हटतीं। इन दिनों एक्ट्रेस देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर काफी मुखर हैं। किसान आंदोलन के लेकर पिछले कुछ दिनों में कंगना ने जो भी कहा है उस वजह से उन्हें निशाना भी बनाया जा रहा है, एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत भी दर्ज हो चुकी हैं। लेकिन इन सबके बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कंगना का सपोर्ट कर रहे हैं। हाल ही जेम्स ऑफ बॉलीवुड नाम के एक ट्विटर अकाउंट पर कंगना को लेकर एक ऐसा ट्विट किया गया जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने अपनी तुलना डॉन से कर डाली। कंगना ने कहा कि अगर वो डॉन होतीं तो 72 मुल्कों की पुलिस उनके पीछे होती। दरअसल, कंगना को टैग करते हुए ट्वीट किया गया, ‘पूरे नेशन के लोग कंगना के विरुद्ध एक क्यों हो गए हैं? और इनका अचानक से किसानों के प्रति प्यार क्यों जाग गया है?’। यूज़र के ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना ने लिखा, ‘तुम क्या कह रहे हो! मैं इस वक्त देश की सबसे हॉट टारगेट हूं। मुझे टारगेट करो और आप मीडिया के फेवरेट हो जाओगे। मूवी माफिया आपको रोल्स ऑफर करने लगेंगे, आपको फिल्में देने लगेंगे, फिल्म फेयर अवॉर्ड, शिवसेना टिकट सब होगा। अगर मैं डॉन होती तो तुम्हें पता है 72 मुल्कों की पुलिस मेरे पीछे होती’।

Comments


Upcoming News