व्यर्थ नही जाने दिया जायेगा बलिदानी श्यामा प्रशाद का बलिदान। महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष बिमला राघव।

Khoji NCR
2021-07-06 12:01:55

सोहना : अशोक गर्ग शहीद भगत सिंह चौक सिथित लोहिया धर्मशाला में जन संघ के संथापक बलिदानी, स्वर्गीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती मनाई गई। यहां पहुंचे प्रमुख लोगो ने डाक्टर श्यामा प्रसाद

मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।प्रमुख समाजसेवी सरदार संत सिंह ,पूर्व वाइस चेयरमैन रतन सिंह, महिला मोर्चा सोहना मंडल अध्यक्ष बिमला राघव ने मुख्य वक्ता के रूप मे बोलते हुए डॉ साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया । उनका जीवन प्रेरणा देता है कि किस तरह यातनाएं झेलने के बाद भी उन्होने देश की अखंडता,एकता के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये। देश को एक सूत्र मे पिरोने का काम किया। वायस चेयरमैन सरदार रतन सिंह ने कहा कि डाक्टर श्यामा का जीवन राष्ट्र हित से प्रेरित रहा।एक झंडा एक संविधान की अलख जगा देश वासियों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया उनके बलिदान को हमेशा याद किया जायेगा।इस अवसर पर रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी प्रीतम सिंह (पीटर) , लोहिया सभा के पूर्व प्रधान बॉबीजैन ,भाजपा युवा नेता चिराग सिंगला ,मास्टर धनी राम , मुकेश अग्रवाल, महिला मोर्चा मंडल सोहना की टीम से सरोज शर्मा ,अलका छोकर , पुष्पा देवी ,रेखा राघव ,बबीता ,मंजीत कौर, पुष्पा देवी सहित सभी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित पर शत शत नमन किया ।

Comments


Upcoming News