धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। मंगलवार को जिला बागवानी अधिकारी डॉ. सतबीर शर्मा ने बताया कि बागवानी विभाग सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीमों की अनुपालना में निरंतर कार्यरत है। विभाग द्वारा जो भी स्क
में चलाई जाती हैं उनको कार्यरूप में परिणित करने के लिए निरंतरता में काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं मधु मिशन के तहत मधुक्रांति पोर्टल पर पंजीकरण हेतू सभी मधुमक्खी पालकों/एफ.पी.ओ./ सोसायटी व शहद विपणन में कार्यरत हितधारकों को भारत सरकार द्वारा शहद व अन्य उत्पाद के स्त्रोत का पता लगाने बारे मधुक्रांति पोर्टल http://www.allbankcare.in/ का शुभारम्भ किया गया हैं, जिस पर मधुमक्खी पालन में जुड़े सभी हितधारक अपना ऑनलाईन पंजीकरण कर सकते हैं।
                        
              
              
Comments