रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा महादान है : सुलेख चंद

Khoji NCR
2021-07-06 08:15:11

कुरुक्षेत्र, 5जुलाई (सुदेश गोयल ): एस पी ऑफिस कुरुक्षेत्र में कार्यरत सहयोग फाउंडेशन से जुड़े सुलेख चन्द को फ़ोन पर सूचना मिलती है कि कुरुक्षेत्र के अग्रवाल हस्पताल में दाखिल मरीज के लिए A+ रक्त

ा मिलने की वजह से उसके परिजन परेशान है। सूचना मिलते ही सुलेख चन्द कुरुक्षेत्र नर्सिंग होम में स्थित ब्लड बैंक पहुंचे औऱ मरीज के लिए रक्तदान किया। सुलेख चंद ने बताया कि आगे भी जरूरत होने पर वह रक्तदान करते रहेंगे। सुलेख चंद ने एक बार covid प्लाज्मा भी दान किया है। रक्तदान करते हुए उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से शरीर मे किसी तरह की कोई कमजोरी नही आती,अपितु गया रक्त गर्ववती महिलाओं को,थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को व अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को लगाया जाता है। हर स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 60 वर्ष हो वह हर 3 महीने बाद रक्तदान कर सकता है। इस अवसर पर सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक सिंघल, उपाध्यक्ष मिथुन समाना एवं सह सचिव सौरव सिरसमा आदि भी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News