ब्रिटेन दौरे पर सेना प्रमुख जनरल नरवणे, ब्रिटिश सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ से मिले, संयुक्त सैन्य सहयोग पर चर्चा

Khoji NCR
2021-07-06 08:13:58

लंदन,। भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ब्रिटेन और इटली के दौरे पर है। फिलहाल वह ब्रिटेन में हैं और इस दौरान उन्होंने मंगलवार को ब्रिटिश सेना के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल सर मार्क कार्लटन स्मि

से मुलाकात की। दोनों के बीच संयुक्त सैन्य सहयोग के मुद्दों पर चर्चा हुई। इससे पहले नरवणे ने ब्रिटेन के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल सर निकोलस कार्टर से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ। उनका ब्रिटेन के रक्षा विदेश मंत्री बेन वालेस से भी मिलने का कार्यक्रम है। भारतीय उच्चायोग ने यहां एक बयान में कहा कि जनरल नरवणे 5 जुलाई को ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। इससे पहले, जनरल नरवणे को ब्रिटिश सेना के हॉर्स गार्ड्स परेड स्क्वायर पर ग्रेनेडियर गार्ड्स ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया। सेना प्रमुख ब्रिटिश सेना की विभिन्न इकाइयों का दौरा करेंगे और आपसी हित के विषयों पर बातचीत करेंगे। बुधवार और गुरुवार को अपने यूरोप दौरे के दूसरे चरण के दौरान, जनरल नरवणे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और इटली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ के साथ महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे। इटली में करेंगे इंडियन आर्मी मेमोरियल का उद्घाटन इटली के दो दिवसीय दौरे में वह द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इटली की स्वतंत्रता के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले हजारों भारतीय सैनिकों की याद में बनाए गए इंडियन आर्मी मेमोरियल का उद्घाटन करेंगे। इटली की राजधानी रोम के दक्षिण-पूर्व में स्थित फ्रोसिनोन प्रांत के मोंटे कैसीनो में इस स्मारक का उद्घाटन भारतीय सैनिकों की शहादत के करीब 77 साल बाद किया जाएगा। इटली अभियान में ब्रिटेन व अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत के ही सैनिक शामिल हुए थे। भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इटली की आजादी के लिए 19-22 साल के करीब 50 हजार भारतीय जवानों ने शहादत दी थी। ब्रिटेन स्थित कामनवेल्थ वार ग्रेव कमीशन की भारतीय योद्धाओं को लेकर प्रकाशित किताब में जवानों के सर्वोच्च बलिदान को विस्तार से याद किया गया है।

Comments


Upcoming News