उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकी हमला, तीन पाकिस्तानी सैनिकों की मौत और एक घायल

Khoji NCR
2021-07-06 08:12:00

उत्तरी वज़ीरिस्तान, । उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली जिले में एक चेक पोस्ट पर हुए आतंकी हमले में तीन पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पाकिस्तानी मीडिया डॉन ने अधिकारिय

ं के हवाले से बताया कि आतंकवादियों ने अफगान सीमा से सटे हसन खेल इलाके में बेजा चेक पोस्ट पर हमला किया। उन्होंने बताया कि हमले में तीन जवान शहीद हो गए और एक अन्य सैनिक घायल हो गया, जिसे द्वातोई क्षेत्र के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि हमले में आतंकवादियों ने भारी हथियारों का इस्तेमाल किया। सीमा पार अफगानिस्तान में सरकारी बलों के खिलाफ तालिबान के हमले तेज करने के बाद से उत्तरी वजीरिस्तान और आसपास के दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिलों में सुरक्षा बलों पर हमले बढ़ गए हैं। पिछले हफ्ते, अफगानिस्तान के भीतर से आतंकवादियों ने उत्तरी वजीरिस्तान कबायली जिले के द्वातोई इलाके में एक सैन्य चौकी पर गोलियां चलाई थीं। इस हमले में दो सैनिक मारे गए थे, जबकि दो अन्य घायल हो गए। अफगानिस्तान के साथ 2,600 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करने वाले पाकिस्तान को डर है कि युद्धग्रस्त देश में हिंसा तेज होने से शरणार्थी और आतंकवादी उसके यहां आ सकते हैं। बता दें कि अफगानिस्तान से विदेशी सैनिक वापस लौट रहे हैं। इस बीच अफगानिस्तान ने हमला तेज कर दिया है। इसने कई जिलों पर कब्जा जमा लिया है। ताजिक स्टेट कमेटी फॉर नेशनल सिक्योरिटी (एससीएनएस) ने सोमवार को स्पुतनिक को बताया कि तालिबान आतंकवादियों के साथ संघर्ष के बाद 1,037 अफगान सैनिक ताजिकिस्तान भाग गए हैं।तालिबान ने ताजकिस्तान की सीमा से लगे छह जिलों पर कब्जा कर लिया है। कंधार के महत्वपूर्ण जिले पंजवेई पर भी तालिबान का नियंत्रण हो गया है। आतंकियों की साफ मंशा है कि किसी भी कीमत पर पूरे सूबे को अपने कब्जे में ले लिया जाए। दक्षिणी प्रांत में पंजवेई पर यह कब्जा अमेरिका और नाटो सेना के बगराम हवाई अड्डा खाली करने के दो दिन बाद हुआ है। इस हवाई अड्डे के खाली करने के बाद तालिबान के हमले तेज हो गए हैं।

Comments


Upcoming News