अक्षय कुमार को मिस कर रहीं शिल्पा शेट्टी, गाना शेयर कर लिखा- नई बोतल में पुरानी शराब!

Khoji NCR
2021-07-06 08:08:24

नई दिल्ली, । चुराके दिल मेरा... अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी पर फ़िल्माया गया एक आइकॉनिक गाना है। ढाई दशक बाद भी गाना क़दम थिरकाने के लिए काफ़ी है। अब प्रियदर्शन की कॉमेडी फ़िल्म हंगामा 2 में इस

ाने के रीमेक वर्ज़न चुराके दिल मेरा 2.0 को पेश किया गया है। गाने में शिल्पा शेट्टी तो हैं, मगर अक्षय कुमार नहीं हैं। चुराके दिल मेरा के नये वर्ज़न में शिल्पा के साथ मीज़ान जाफरी थिरक रहे हैं। शिल्पा ने सोशल मीडिया में गाना शेयर करके लिखा कि वो अक्षय को मिस कर रही हैं। लगे हाथ अक्षय के गाने फ़िलहाल का भी प्रमोशन कर दिया, जो कुछ देर बाद रिलीज़ हो रहा है। साथ ही दिवंगत सरोज ख़ान को गाना समर्पित किया। चुराके दिल मेरा 2.0 मंगलवार को रिलीज़ कर दिया गया। इंस्टाग्राम पर गाने का शॉर्ट वर्ज़न शेयर करके शिल्पा ने लिखा- गाना आ गया है। नई बोतल में पुरानी शराब। अद्भुत अक्षय कुमार को मिस किया, लेकिन फ़िलहाल (Filhaal) मीज़ान का दिल चुराने का समय है। हम सबकी ओर से दिवगंत सरोज ख़ान जी की याद को समर्पित। गाने के लिए अनु मलिक को भी शुक्रिया कहा गया, जिन्होंने पुराने गीत को संगीत दिया था। चुराके दिल मेरा, 1994 में आयी फ़िल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का गीत है। इस फ़िल्म में अक्षय कुमार, सैफ़ अली ख़ान, शिल्पा शेट्टी और रागेश्वरी ने मुख्य किरदार निभाये थे। फ़िल्म का संगीत अनु मलिक ने दिया था। इसे कुमार सानू और अलका याग्निक ने गाया था। चुराके दिल मेरा 2.0... को कुछ बदलावों के साथ पेश किया गया है। गाने के बोल रानी मलिक और समीर अनजान के हैं। अनमोल मलिक और बेनी दयाल ने गाया है। हंगामा 2 डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर 23 जुलाई को रिलीज़ हो रही है। फ़िल्म में शिल्पा शेट्टी, परेश रावल, मीज़ान और प्रणीता सुभाष मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे।

Comments


Upcoming News