नई दिल्ली, । एक्ट्रेस राखी सावंत को इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही बिग बॉस 14 में नज़र आईं राखी ने शो में भी अपने खूब रंग दिखाए और दर्शकों को अपनादीवाना बना दिया। राखी
ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखें है जिसका जिक्र वो खुलकर करती हैं। छोटी सी उम्र में घर से भागकर आ जाना और फिर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं था। इसके लिए एक्ट्रेस ने बहुत स्ट्रगल किया और बहुत मुश्किल पड़ावों से गुज़रीं। लेकिन राखी को एक बात पता थी कि अगर इंडस्ट्री में जगह बनानी है तो आपको ग्लैमरस दिखना पड़ेगा जिसके लिए एक्ट्रेस ने अपनी प्लास्टिग सर्जरी भी करवाई इसके बाद लोग उन्हें प्लास्टिक कहकर पुकारन लगे। एक्ट्रेस ने हाल ही में इस बारे में खुलकर बात की है। राखी ने कहा कि प्लास्टिक सर्जरी बहुत आम बात है इंडस्ट्री में। एक्ट्रेस भी कराती हैं, मिस यूनिवर्स मिस वर्ल्ड भी कराती हैं तो मैंने करा ली तो कौन सी बड़ी बात हो गई जो मेरा मज़ाक उड़ाया जाता है। बॉलीवुड बबल संग इंटरव्यू में राखी ने कहा, ‘सच बोलना तो मेरे लिए गुनाहो हा गया। मैंने सच बताया और उस दिन से लोगों ने मुझे प्लास्टिक कहना शुरू कर दिया। मैं कोई प्लास्टिक टिशू पेपर नहीं, मुझे ये मत कहिए। आप मेरी परेशानी के बारे में नहीं जानते। बहुत छोटी उम्र में मैंने इतना बड़ा फैसला किया कि मुझे अपने शरीर में कुछ प्लास्टिक सर्जरी करवानी है क्योंकि मुझे ग्लैमरस दिखना था। मैंने दर्द सहा है, लोगों ने नहीं। मिस यूनिवर्स, मिस वर्ल्ड, सारी सेलेब्रिटीज़, यहां तक की कई पत्नियां अपने पतियों को खुश करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाती हैं तो लोग सिर्फ मुझे ब्लेम क्यों करते हैं सिर्फ मेरा मज़ाक क्यों उड़ाते हैं। आप मेरी जर्नी के बारे में नहीं जानते, मैं अपनी जिंदगीं हारना नहीं चाहती थी इसलिए मैंने ऐसा किया।
Comments