धौनी को CSK ने अगली सीजन के लिए रिटेन नहीं किया तो क्या होगा उनका भविष्य, ब्रैड हॉग ने की भविष्यवाणी

Khoji NCR
2021-07-06 07:59:42

नई दिल्ली, । आइपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन किया जाएगा और इसके लिए हर फ्रेंचाइजी को चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की परमिशन दी गई है। अगले सीजन में आइपीएल में 8 की जगह 10 टीमें खेलती नजर आएंगी। अब पुरा

ी फ्रेंचाइजी किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी जाहिर है इस पर सबसे ज्यादा क्रिकेट फैंस की नजर टिकी रहने वाली है। खासतौर पर टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को लेकर सबमें उत्सुकता बनी रहेगी कि, सीएसके उन्हें रिटेन करती है या नहीं। इसकी सबसे बड़ी वजह धौनी की बढ़ती हुई उम्र और उनकी फॉर्म भी है। अब सीएसके अपने सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को अगर रिटेन नहीं करती है तो इस टीम के साथ उनका भविष्य क्या रहने वाला है इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि, अगर आइपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले अगर सीएसके फ्रेंचाइजी महेंद्र सिंह धौनी को रिटेन नहीं भी करती है तो वो टीम को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे और टीम के कोच बन जाएंगे। हॉग ने कहा कि, धौनी सीएसके को कभी नहीं छोड़ने वाले हैं और वो इस टीम के महाराजा हैं। दरअसल ब्रैड हॉग से ट्विटर पर एक फैन ने पूछा कि, अगर एम एस धौनी को सीएसके अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं करती है तो क्या इसके बाद क्या होगा। इसका जवाब देते हुए हॉग ने लिखा कि, एम एस धौनी सीएसके को नहीं छोड़ रहे हैं। वो इस फ्रेंचाइजी के महाराजा हैं और रिटेन नहीं किए जाने की सूरत में वो कोचिंग रोल में आएंगे। आपको बता दें कि, आइपीएल 2022 सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले हर फ्रेंचाइजी चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है जिसमें तीन भारतीय व एक विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं तो वहीं दो भारतीय व दो विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर सकते हैं। ऐसे में उम्मीद तो यही जताई जा रही है कि, धौनी को सीएसके रिटेन कर सकती है, लेकिन धौनी अपनी बढ़ती हुई उम्र को देखते हुए शायद आइपीएल में नहीं खेलने का फैसला भी कर सकते हैं। फिलहाल धौनी सीएसके के कप्तान हैं और टीम को तीन बार खिताबी जीत भी दिला चुके हैं।

Comments


Upcoming News