नई दिल्ली, । चंकी पांडे की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है, लेकिन इतने कम सालों में ही वो अक्सर किसी न किसी वजह से लोगों के बीच चर्चा में रहती
ैं। अनन्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी मज़ेदार फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बीच से अपनी कुछ फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन फोटोज़ में अनन्या ऋतिक रोशन और अमिशा पेटली की सुपरहिट फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ का एक सीन रीक्रिएट करती दिख रही हैं। इन फोटोज़ में अनन्या ने काफी सिंपल और प्यारी लग रही हैं जिन्हें देखकर अपको फिर से ‘कहो ना प्यार है’ वाली अमीषा पटेल की याद आ जाएगी। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर चार फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें वो अलग-अलग पोज देती दिख रही हैं। किसी फोटो में अनन्या बीच पर भागती हुई दिख रही हैं तो किसी फोटो में वो साइड पोज़ दे रही हैं। इन फोटोज़ में अनन्या ने सफेद रंग की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है जिसके ऊपर उन्होंने ग्रीन कलर की जैकेट कैरी की हुई है। इस ड्रेस में अनन्या काफी क्यूट लग रहे हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने इन फोटोज़ के साथ जो कैप्शन लिखा है उसकी चर्चा फोटोज़ से ज्यादा हो रही है। फोटो शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा है, 'खुद के साथ मेरा कहो ना प्यार है मूमेंट। (लेकिन इसका अंत अच्छे से नहीं हुआ)'। अनन्या के इस फोटो पर फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह ख़ान ने कमेंट किया है और अनन्या को कोरियोग्राफ करने की इच्छा ज़ाहिर की है। फराह ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'कहो ना प्यार है पार्ट 2...इसमें मैं तुम्हें कोरियोग्राफ करूंगी'। आपको बता दें अनन्या ने साल 2019 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इसके बाद वो कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ ‘पति पत्नी और वो’ में नज़र आ चुकी हैं।
Comments