शरद Kelkar ने सालों बाद बताया अपना दर्द, बचपन में इस परेशानी की वजह से लोग उड़ाते मज़ाक

Khoji NCR
2021-07-05 08:31:19

नई दिल्ली,। फेमस एक्टर शरद केलकर टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने के बाद अब बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रहे हैं। ‘तानाजी’ और ‘लक्ष्मी’ में अपनी उम्द एक्टिंग दिखाने बाद शरद एक वर्सेटाइल एक्टर

के तौर पर उभरकर सामने आए हैं जिनकी लगातार तारीफ की जा रही है। इन दिनों शरद अमेज़न प्राइम वीडियो की मोस्ट सक्सेसफुल सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ को लेकर काफी चर्चा में हैं जिसे काफी अच्छा रिस्मॉन्स मिला है। लेकिन इन सब तारीफों के बीच शरद ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। एक्टर ने बताया है कि बचपन में लोग उन्हें बहुत चिढ़ाते थे, उनका मज़ाक बनाते थे क्योंकि उन्हें हकलाने की समस्या की। द न्यू इंडयिन एक्सप्रेस से बात करते हुए शरद ने बताया, ‘आपको पता है पहले मुझे हकलाने की समस्या थी। इस वजह से बचपन में मेरा बहुत मज़ाक बनाया गया है लोग मुझे बहुत बुली करते थे। लेकिन अब मुझे देखिए। मैं उस जगह हूं जहां मेरी स्पीच स्किल्स का इस्तेमाल किया जाता है’। आपको बता दें कि शरद इससे पहले भी अपनी हकलाने की समस्या कि जिक्र कर चुके हैं। टाइम्स नाओ को दिए एक इंटरव्यू में शरद ने बताया था कि, ‘हकलाने की परेशानी की वजह से मैंने बहुत रिजेक्शन झेला है। तो एक्टिंग तो मेरे लिए बहुत दूर की बात थी। मैं बहुत हकलाता था, इसलिए रिजेक्ट हो जाता था। लेकिन इस वजह से मैं मज़बूत बना, रिजेक्शन ने मुझे चीज़ों को सुधारने की ताकत दी और मैंने हकलने हकलाने की समस्या से छुटकारा पा लिया। इस परेशानी से निकलने में मुजे दो साल लगे। मुझे लगता है रिजेक्शन अच्छे होते हैं, क्योंकि वो आपको आपके लक्ष्य के लिए और मेहनत करने की ताकत देते हैं’। आपको बता दें 'बाहुबली' में प्रभास के लिए वॉयस ओवर शरद न ही किया है।

Comments


Upcoming News