अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा अब अपनी ताकत बढ़ाएगा

Khoji NCR
2021-07-04 11:12:10

कोरोना काल में अनुबंधित कर्मचारियों का शोषण हुआ : दिनेश वशिष्ठ धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। अनुबन्धित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश मिडिया प्रभारी विक्रम श्योराण के अनुसार उक्त संघ

ी प्रदेश कार्यकारिणी के निर्णय के अनुसार पूरे प्रदेश में सभी जिलों की कार्यकारिणी को मजबूत करने के लिए प्रदेश कार्यकारणी सदस्यों की जिम्मेदारी लगाई गई है। इस अभियान के प्रभारी प्रदेश कोषाध्यक्ष ओमबीर यादव की अध्यक्षता मे रेवाड़ी के शक्ति भवन एक बैठक हुई, जिसमें इस संघ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ ने कहा कि बिजली विभाग के अन्तर्गत ठेकेदारी के तहत लगे हुए अनुबन्धित कर्मचारियों की वैश्विक महामारी की दशा में प्रथम पंक्ति की ड्यूटी निभाने और निरंतर बिजली सप्लाई करने की जिम्मेदारी दी जाती है लेकिन उनको इस कार्य के दौरान आ रही समस्याओं के निवारण के लिए निगम, प्रशासन और सरकार ने उचित कदम नहीं उठाया, बल्कि इन कर्मचारियों का शोषण हुआ। समय - 2 पर अधिकारियों के संज्ञान में लाने के बाबजूद समस्यों का निवारण नहीं होने से कर्मचारियों के ऊपर अतिरिक्त बोझ बढ़ाता है, जो की हादसों का कारण बनता है जिस वजह से सैकडों कच्चे कर्मचारी जान गंवा चुके है। प्रदेश सलाहकार संदीप बागनवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री से हुईं वार्ता अनुसार सरकार एक स्टेट एक रेट लागू करने मे देर ना करे। कोरोना महामारी मे काम कर रहे कर्मचारियों को जल्द यह तोहफा उनकी मेहनत को देखते हुए मिलना चाहिए। इस मौके पर जिला रेवाड़ी की कार्यकारिणी का गठन किया गया ।जिसमे जिलाध्यक्ष संजीत कुमार, जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार, जिला सचिव संदीप कुमार, जिला सहसचिव कृष्ण, जिला सह सचिव अशोक कुमार, जिला कोषाध्यक्ष गौरव अरोड़ा, जिला प्रैस सचिव तरूण, जिला संगठन मंत्री नरेन्द्र यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य कर्मबीर को बनाया गया। इस मौके पर नितिन, दिनेश, अनिल, प्रवेश, संदीप समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News