पुलिस ने कैंटर में धागा पेटियों के बीच छिपाकर ले जा रही अवैध शराब की खेप की बरामद

Khoji NCR
2020-12-05 10:27:23

हथीन / माथुर : शराब तस्करों के खिलाफ चलाये गये पुलिस अभियान में पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत के सख्त निर्देशों की पालना करते हुये सीआईए होडल स्टाफ ने गाडी में धागे की पेटियों के बीच छिपाकर ले जा र

ी अवैध शराब की बडी खेप पकडने में कामयाबी हासिल की है।यह जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता हैडकांस्टेबल संजय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा चलाये गये स्पेशल वाहन चैकिग अभियान में सीआईए होडल की टीम ने एसआई हाजिर खान के नेतृत्व में चलाये जा रहे स्पेशल वाहन चैकिग के दौरान नजदीक उजीना ड्रेन पर गाडी कैन्टर की वजह से लग रहे जाम के मद्देनजर उक्त कंैटर में चालक के ना होने पर साईड में लगाकर कैंंटर को चैक किया गया तो कैंटर में धागे की पेटियों के बीच रखी अवैध शराब मिली जिसकी गिनती करने पर कैंटर से 159 पेटी धागे के बीच रखी, 40 पेटी शराब अग्रेजी मार्का एपीसोड तथा 10 पेटी शराब अग्रेजी मार्का मैकडोल नंबर 1 बरामद हुई। पुलिस ने गाडी को कब्जे में लेकर अज्ञात आरोपीयान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने जिले की जनता से अपील की है कि नशा तस्करों व अवैध शराब तस्करों के बारे कोई सूचना मिलती है तो पुलिस को तुरंत सूचित करेंं। नशा तस्करी को जिला से जड से खत्म किया जाएगा।

Comments


Upcoming News