सोहना अशोक गर्ग सोहना में लायंस क्लब सोहना टाउन के प्रधान प्रदीप गुप्ता ने संस्था के मेंबरों और सोहना के एसएचओ राजेश कुमार और लायंस क्लब सोहना के मेंबरों के साथ बेटी के हाथ से पौधा लगवाया गया
प्रदीप गुप्ता ने बताया हम 1 जुलाई से 31 जुलाई तक पौधा रोपण करते रहेंगे और बाद में उनकी जरूरी है देखरेख भी करेंगे,ऑक्सीजन इंसान के लिए बहुत जरूरी है अभी पिछले डेढ़ साल से करोना महामारी के टाइम लोगों को ऑक्सीजन की वैल्यू का पता चला जैसे कहा जाता है बेटी है तो कल है और पेड़ पौधे हैं तो जीवन है हमारी बेटी ने हमारे जीवन के लिए पौधा रोपण किया , इस बात की भी हमें बहुत खुशी है इस मौके पर लायन राकेश अरोड़ा प्रोजैक्ट चेयरमैन लायन्स क्लब सोहना टाउन ने कहा टीम 2021-22 ने इस वर्ष के लिये वृक्षारोपण कार्यक्रम की जिम्मेदारी मुझे सोंपी है, इसके लिये टीम का बहुत बहुत धन्यवाद! आप सभी भाइयों, दोस्तों के सहयोग के बल पर मैंने यह जिम्मेदारी संभाली है, इसके लिये भी मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं. वीरवार, 1 जुलाई, 2021 को सिविल हॉस्पिटल सोहना में वृक्षारोपण का एक कार्यक्रम हो चुका है, इसको सफल बनाने के लिये भी आप सभी का शुक्रिया! वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम पूरे महीने चलेगा. 4 जुलाई को स्वर्गाश्रम में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सभी सदस्य अपने हाथों से वृक्षारोपण किया। इस मौके पर संस्था के सचिव राजकुमार गोयल,कोष अध्यक्ष आदर्श गुप्ता ,अजीत अरोड़ा,दीपक गर्ग, ज्ञान सैनी, मुकेश बठेजा ,नवीन अरोड़ा ,प्रदीप गुप्ता ,पवन गर्ग ,राकेश सन्दूजा ,सुभाष गुप्ता , सुरजीत अरोड़ा,नरेश खुराना,नवीन गुप्ता,विजय अरोड़ा,त्रिलोक गुप्ता,विजेन्दर जैन, सुरेश मदान,सुभाष सिंगला उपस्थित थे तथा इस मौके पर लायन राकेश अरोड़ा प्रोजैक्ट चेयरमैन ने एसएचओ राजेश कुमार वह संस्था के सभी मेंबरों को पौधा देकर सम्मानित किया गया
Comments