नई दिल्ली, । सुपरस्टार आमिर खान ने पूरे देश को ये कह कर शॉक्ड कर दिया कि वो अब अपनी पत्नी किरण राव के साथ नहीं हैं दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं। आमिर और किरण ने एक सांझा प्रेस नोट जारी कर इस बात की
सूचना दी। आमिर खान के फैन्स को इस खबर से गहरा सदमा लगा और सोशल मीडिया पर इसके रिएक्शन आने लग गए। जाहिर है लोग इस एलान से खुश नहीं थे और चाहते थे कि आमिर खुद सामने आकर इसकी वजह बताएं, तो अब ऐसा ही हुआ है। अमिर ने एक शो में किरण राव के साथ फैन्स से अपने तलाक पर बात की है। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आमिर और किरण एक दूसरे का हाथ पकड़े खुद को एक परिवार बता रहे हैं। 40 सेकेंड के इस वीडियो में आमिर कह रहे हैं कि हमारा रिलेशनशिप स्टेटस बदला पर हम हमेशा साथ हैं। वीडियो में आमिर और किरण राव खुश नजर आ रहे हैं। आमिर ने कहा, 'मुझे पता है आपको ये सुनकर दुख हुआ होगा, अच्छा नहीं लगा होगा, आप शॉक्ड हो गए होंगे। हम दोनों बहुत खुश हैं और एक ही परिवार हैं। हमारे रिश्ते में चेंज आया है, पर हम एक दूसरे के साथी है। पानी फाउनडेशन हमारे लिए हमारे बच्चे आजाद जैसा है। हमारे लिए आप दुआ कीजिए, प्रार्थना करिए कि हम खुश रहें।' अमीन हाजी ने बताई तलाक की वजह वहीं दोनों के तलाक के एलान के बाद आमिर के दोस्त अमीन हाजी ने बताया- 'देखिये ऐसा नहीं है कि मुझे इस बात की जानकारी पहले से नहीं थी कि दोनों अलग होने वाले हैं। दरअसल दोनों के बीच इस लॉकडाउन के दौरान ही दिक्कतें आनी शुरू हुई थीं। और जब बात नहीं संभली तो फिर ये फैसला लिया गया। इस साल जनवरी-फरवरी के बीच की बात होगी जब मुझे पहली बार इस बारे में मालूम चला। अमीन हाजी ने आगे कहा- जब तुझे पता चला कि मामला यहां तक पहुंच गया है तो बेहद बुरा लगा, दुख हुआ और अफसोस भी हुआ। अब क्या बताऊं... जब मैंने इस बारे में दोनों से बात की तो मेरे तो आंसू निकल आए। दोनों से खूब गुजारिश की कि यार ये दिन तो ना दिखाओ। लेकिन आज जो सामने आया वह सच्चाई है और जो सच्चाई है, वो है, हम सबको मानना ही होगा।
Comments