मिताली राज सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली महिला कप्तान बनीं, Dhoni के इस रिकॉर्ड की भी की बराबरी

Khoji NCR
2021-07-04 09:16:19

नई दिल्ली, । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में गजब का जज्बा दिखाते हुए नाबाद 75 रन की पारी खेली और भारतीय टीम को 4 विकेट से जी

त दिलाई। हालांकि तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इन तीनों मैचों में मिताली राज ने अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं मिताली राज ने तीसरे वनडे मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। मिताली राज ने बतौर कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ अपनी 84वीं जीत दर्ज की। इस जीत के साथ वो महिला क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बन गईं। उन्होंने बेलिंडा क्लार्क को रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 83 मैचों में जीत दर्ज की है। इस मामले में 72 जीत के साथ कार्लोट एडवर्ड्स तीसरे जबकि मेग लेनिंग 52 जीत के साथ चौथे नंबर पर हैं। महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टॉप 4 कप्तान- 84 - मिताली राज 83 - बेलिंडा क्लार्क 72 - कार्लोट एडवर्ड्स 52 - मेग लेनिंग मिताली राज ने Dhoni के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने क्रिकेट करियर में 16वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया और नाबाद रहीं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में नाबाद 75 रन की पारी खेलते हुए ये कमाल किया। इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया पुरुष टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर डाली। धौनी ने भी अपने वनडे करियर में रन चेज करते हुए कुल 16 बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेली थी और नाबाद पवेलियन लौटे थे। वनडे में चेज करते हुए 50 रन से ज्यादा का पारी खेलकर नाबाद पवेलियन लौटने वाले टॉप 10 बल्लेबाज 23 - विराट कोहली 20 - जैक कैलिस 18 - सचिन तेंदुलकर 18 - डेसमन हेंस 18 - इंजमाम-उल-हक 17 - एबी डिविलियर्स 16 - मिताली राज 16 - MS Dhoni 15 - रोहित शर्मा 15 - युवराज सिंह मिताली ने बतौर कप्तान 6000 रन पूरे किए मिताली राज ने बतौर कप्तान अपने 6000 इंटरनेशनल रन भी पूरे किए और वनडे क्रिकेट में ये कमाल करने वाली दूसरी महिला कप्तान बनीं। इससे पहले महिला वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 6000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड कार्लोट एडवर्ड्स के नाम था। इसके अलावा वो महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन (10278 रन) बनाने वाली खिलाड़ी भी हैं। वहीं ये रिकॉर्ड पुरुष क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (34357 रन) के नाम पर ये रिकॉर्ड है। सचिन और मिताली ने 16 साल 205 दिन की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया था।

Comments


Upcoming News