दिल्ली में अनलॉक के तहत मिली राहत, स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोलने की मिली छूट

Khoji NCR
2021-07-04 09:09:02

नई दिल्ली, । दिल्ली में अनलॉक के तहत राज्य सरकार ने एक और छूट दिल्लीवालों को दी है। इस बार डीडीएम ने अपनी तरफ से जारी नोटिस में सिर्फ स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोलने की इजाजत दी है।

ालांकि यहां पर भी कुछ बंदिश है जैसे की इन जगहों को खोला तो जाएगा मगर दर्शक नहीं आ सकते हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पूरा खयाल रखा जाएगा। वहीं कोविड के घटते संक्रमण के बावजूद भी कुछ चीजों पर सख्ती जारी रहेगी जैसे सिनेमा हॉल, बैंक्वेट हॉल नहीं खुलेंगे। राजनीतिक एवं सामाजिक समारोह पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। स्कूल, कॉलेज, स्पा, अम्यूजमेंट पार्क पर पहले की तरह प्रतिबंध रहेगा यह बंद ही रहेंगे। कम हो रहा संक्रमण बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलते ही राजधानी दिल्ली में 20 अप्रैल से लॉकडाउन लगा था। हालांकि समय के साथ इसमें ढिलाई सरकार के द्वारा दी जा रही है मगर अभी भी कुछ बंदिशें जारी है। लॉकडाउन के कारण राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के दर में तेजी से कमी आई है। इसके कारण सरकार कर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। फिलहाल दिल्ली में संक्रमण दर एक फीसद से भी कम है। कोरोना से जान गंवाने वालों के स्वजन को मदद के लिए गठित होंगी टीमें कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों के स्वजन की आर्थिक मदद दिल्ली सरकार करेगी। योजना को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग ने सभी एसडीएम के अधीन टीमें गठित करने का निर्देश दिया है। इन टीमों में 100 अफसरों को शामिल किया जाएगा। गठित की जाने वाली टीमें इस स्कीम के लाभार्थियों के दिए गए पते पर जाकर जानकारी को सत्यापित करेंगी। टीम के ये होंगे मुख्य तीन काम आवेदन फार्म में दी गई जानकारी की जांच करना। वास्तविक मामलों में मृत्यु प्रमाणपत्र और अस्पताल रिपोर्ट जैसे दस्तावेज अगर नहीं हैं तो उनको तैयार करने की सलाह देना। 25 साल से कम उम्र के युवाओं की जानकारी इकठ्ठा करना, ताकि उन्हें दी जाने वाली आर्थिक सहायता की राशि तय की जा सके।

Comments


Upcoming News