Vicky Kaushal ने शेयर की फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में अपने लुक की झलक, देखें तस्वीर

Khoji NCR
2021-07-03 08:09:08

नई दिल्ली, । अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी बहुचर्चित फिल्म द इम्मोर्टल अश्वत्थामा को लेकर काफी चर्चा में हैं। विक्की अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी आगामी फिल्मों से जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं।

इसी बीच उन्होंने फिल्म 'द इम्मोर्टल' की तैयारियों का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो लैप टॉप स्क्रीन पर ग्राफिक रूप से प्रस्तुत किया जा रहा है। साथ ही उनके फेस को तीन अलग-अलग एंगल में डिजिटल रूप से तैयार किया जा रहा है। इस ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो के बैक ग्राउंड में एक स्टॉग म्यूजिक भी सुनाई दे रहा है। वहीं गुरूवार को अपने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया था, जिसमें वो एक पुतले के साथ खड़े होकर पोज देते दिख रहे हैं। फोटो में अभिनेता ब्लैक एंड व्हाइट टी-शर्ट और जींस में विक्ट्री का साइन दिखाते हुए शूटिंग की तैयारियां शुरू होने की खुशी जाहिर कर रहे हैं। तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘जब डायरेक्टर आपको फिल्म में कास्टिंग करने को लेकर वाकई में गंभीर हो। अमर होने की तैयारी!’ फिल्म 'द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा' में अभिनेता विक्की कौशल महाभारत के यौद्धा ‘अश्वत्थामा’ का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री सारा अली खान अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। दोनों इस फिल्म में पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेगे। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं, फिल्म को अगले साल अप्रैल में रिलीज किया जा सकता है। इस पहले उन्होंने आदित्य धर के निर्देशन में बनी उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में अहम मेजर विहान का किरदार निभाया है। बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'सैमबहादुर' में मानेकशॉ का लीड किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। इसके अलावा विक्की कौशल फिल्म ‘शहीद उधम सिंह’ में नजर आने वाले हैं।

Comments


Upcoming News