खाद्य विभाग का औचक निरीक्षण तीन पेट्रोल पंप व छह गैस एजेंसियों पर पहुंचकर जांचा रिकार्ड

Khoji NCR
2020-12-05 10:05:34

पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अधिकारी ने टीम को लेकर जिला पलवल के तीन पेट्रोल पंपों व छह गैस एजेंसियों का औचक निरीक्षण कर कागजातों की जांच की। डीएफएससी नरेंद्र सिंह ने

बताया कि पेट्रोल पंपों पर कम तेल डाले जाने व गैस सिलेंडरों से गैस चोरी की निरंतर शिकायतें मिल रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने चैकिंग अभियान शुरू किया है। मौके पर उन्हें पेट्रोल पंप व गैस एजेंसियों पर कोई गडबड़ी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा। टीम में इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह व सब इंस्पेक्टर मनोज चेची के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल ते। टीम ने पेट्रोल पंप व गैस एजेंसियों पर गैस व तेल के स्टाक व नाप-तोल की जांच की। लेकिन टीम को मौके पर कोई गड़बड़ी नहीं मिली। विभाग ने उपभोक्ताओं की मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए जांच की और आगे भी इसी प्रकार जांच की जाती रहेगा। जैसे ही विभाग की टीम की सूचना पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी मालिकों को चली तो हडक़ंप मच गया। मालिकों ने आनन-फानन में अपने कागजातों को जहां पूरा करना शुरू कर दिया वहीं, स्टाक रजिस्ट्र आदि को तैयार कर लिया। डीएफएससी के नेतृत्व में टीम ने जिला मुख्यालय स्थित छह गैस एजेंसियों व तीन पेट्रोल पंपों पर जाकर जांच की। विभाग के सब इंस्पेक्टर मनोज चेची ने कहा कि विभाग की ओर से समय-समय पर इस प्रकार रुटीन चैकिंग की जाती है और आगे भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के पेट्रोल पंपों व गैस एजेंसियों पर उपभोक्ताओं के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दी जाएगी और यदि किसी के साथ कोई बात होती है तो वे इसकी शिकायत विभाग से कर सकते है। विभाग के अधिकारी नरेंद्र सिंह तुरंत उसपर कार्रवाई करेंगे और उपभोक्ता को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा।

Comments


Upcoming News