सीएम घोषणाओं को लेकर डीसी ने की बैठक

Khoji NCR
2021-07-02 12:01:02

अधिकारी तय सीमा मेंं पूरा कराएं प्रोजेक्ट : डीसी. दिसंबर तक तैयार हो जाएगी कनीना अनाज मंडी नारनौल एनसीआर हरियाणा (अमित यादव)÷ जिला में मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न मौकोंं पर की गई घोषणाओं पर चल

रहे कार्यों की समीक्षा के लिए उपायुक्त अजय कुमार ने आज लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को शेष बचे हुए कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। डीसी ने अधिकारियों को स्पष्टï निर्देश दिए कि इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हुए हैं लेकिन अब सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी प्रोजेक्ट निर्धारित समय सीमा में ही पूरे कराए जाएं। उन्होंने कहा कि टेंडर होने के बाद जितना समय दिया जाता है उससे अधिक समय नहींं लगना चाहिए। राज्य सरकार का मकसद है कि जल्द से जल्द लोगों को इन प्रोजेक्ट से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ मिले। कनीना में कनीना-अटेली रोड़ पर बन रही अनाज मंडी के संबंध में अधिकारियों ने डीसी को बताया कि यह काम दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। अभी तक 30 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। अटेली कालेज में ओडिटोरियम का काम भी 50 फीसदी तक पूरा हो चुका है। सीहमा मेंं राजकीय कालेज का काम शुरू हो चुका है। इसका कार्य पुलिस हाउसिंग बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। राव बंसी सिंह पार्क के संबंध में नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि यह जमीन मार्केट कमेटी के नाम है। विभाग के नाम जमीन होते ही इसे विकसित कर दिया जाएगा। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम घोषणाओं से संबंधित जितने भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं उनमें और अधिक तेजी लाई जाए। अगर किसी विभाग को मुख्यालय स्तर पर कोई रुकावट है तो वे तुरंत बताएं। वे खुद मुख्यालय स्तर पर बात करके काम को सिरे चढ़वाएंगे। बिना किसी कारण के किसी भी काम में देरी नहींं होनी चाहिए। इस बैठक में एडीसी अभिषेक मीणा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News