बेटियों को दी जाए सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग : बबीता यादव

Khoji NCR
2021-07-02 10:00:45

सोहना,(उमेश गुप्ता): महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करने वाली संस्था उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन बबीता यादव व पूर्व नगरपार्षद श्रीमती रेखा रावत ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार से मां

की है कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और बेटियों की इज्जत बचाए रखने के लिए जरूरी है कि बेटियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए। सरकार की तरफ से गांवों व शहरों में वार्डवाईज सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के लिए कैंप लगाए जाने चाहिए ताकि बेटियों की इज्जत सुरक्षित रहे और उनमें आत्मविश्वास बना रहे। सामाजिक दूरी का दायरा भूले लोग सोहना में कोरोनारोधी टीका लगवाने के लिए लोगों ने किया जमकर हंगामा-पुलिस ने नियंत्रित किए हालात सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर अनाजमंडी स्थित अग्रवाल भवन धर्मशाला प्रांगण और नागरिक अस्पताल में 18 से 44 वर्ष तथा 45 प्लस आयु वर्ग के व्यक्तियों को ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए आए लोग सोशल डिस्टेसिंग को भूल गए और एक-दूसरे से पहले वैक्सीन लगवाने के चक्कर में आपस में ही झगड़ते हुए एक-दूसरे से आगे बढऩे के लिए गाली-गलौच पर उतर आए। हालांकि दोनों टीकाकरण केन्द्रों पर पुलिस के जवान लगाए गए थे लेकिन वह भी व्यवस्था को संभालने में नाकाम नजर आए। अग्रवाल धर्मशाला में बनाए गए टीकाकरण केन्द्र पर एक आशावर्कर के बार-बार लोगों को धमकाने तो कभी हेकड़ी दिखाने से नाराज लोगों ने इतना जबरदस्त हंगामा मचाया कि भारी भीड़ में कई महिलाएं नीचे गिर पड़ी तो कई बुजुर्ग भी धक्का-मुक्की के दौरान गिर-पडक़र चोटिल हो गए। हालातों को देख पुलिस को सूचना देकर व्यवस्था बनाने का आग्रह किया गया। सूचना पाकर तुरंत एक सहायक सबइंस्पेक्टर की अगुवाई में पुलिस जवान धर्मशाला में पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में कर लोगों को लाइन में लगाने के बाद टीकाकरण कार्य दोबारा से शुरू कराया। इस मौके पर वैक्सीन लगवाने आए लोगों में से अधिकांश लोग बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेसिंग के देख साफ नजर आया कि ऐसे हालातों में कोरोना कभी भी फैलने से इंकार नही किया जा सकता है। एक-दूसरे से पहले वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों ने ना केवल जमकर हंगामा किया बल्कि एक-दूसरे से पहले लाइन में खड़े होने के लिए धक्का-मुक्की भी होती रही। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग भी भूल गए और सामाजिक दूरी का ध्यान रखने की बजाय आपस में ही भिड़ गए। कोरोना प्रोटोकोल के सारे नियमों की इस दौरान धज्ज्यिां उड़ती नजर आई। लोगों ने वैक्सीन लगवाने हेतू अस्पताल और अनाजमंडी स्थित अग्रवाल भवन धर्मशाला प्रांगण में सुबह छह बजे पहुंचना शुरू कर दिया। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग वाला नियम दूर-दूर तक नजर नही आया। मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और नाराजगी जताते हुए मांग की कि वैक्सीन ज्यादा लोगों को लगाए जाने के लिए प्रतिदिन कम से कम 500 स्लॉट उपलब्ध कराए जाने चाहिए। यहां पर 200-200 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगना था लेकिन वैक्सीन लगवाने के लिए 500-500 से ज्यादा लोग पहुंच गए। व्यवस्था बनाने में स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों को पसीने-पसीने होना पड़ा। गर्मी के चलते काफी लोग तेज धूप के बीच मजबूरी में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे।

Comments


Upcoming News