अमेरिका, यूरोप समेत दुनिया के कई देशों में डेल्टा वैरिएंट को लेकर चेतावनी, जानें कहां-कहां तेजी से फैल रहा

Khoji NCR
2021-07-02 07:49:18

वाशिंगटन,। Delta Variant ALERT! दुनिया में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर बढ़ता जा रहा है। यह तेजी से फैल रहा है। दुनिया के 96 देशों में कोरोना का यह संक्रामक वैरिएंट पहुंच चुका है। आने वाले महीनों में विश

वभर में डेल्टा वैरिएंट हावी हो जाएगा। आने वाले महीनों में कोरोना का यह बेहद संक्रामक स्वरूप विश्वभर में हावी हो जाएगा। यह वैरिएंट सबसे पहले भारत में पाया गया था। फिलहाल अमेरिका और यूरोप में कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। यूरोप में अगस्त तक डेल्टा वैरिएंट के प्रभावी होने की संभावना जताई गई है। यूरोप में अगस्त तक प्रभावी होगा डेल्टा वैरिएंट विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि अगस्त तक डेल्टा वैरिएंट यूरोप में तेजी से फैलने वाला सबसे प्रमुख वैरिएंट हो सकता है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि पिछले हफ्ते मामलों की संख्या में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह तेजी से विकसित हो रही स्थिति के संदर्भ में हो रहा है।जिसमें चिंता का कारण बना है डेल्टा वैरिएंट। यूरोप के ऐसे क्षेत्र में कोरोना के मामलों में तेजी आ रही है जहां लाखों लोग बिना टीकाकरण के रह रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि डेल्टा वैरिएंट बहुत जल्दी अल्फा वैरिएंट से आगे निकल गया है और इस कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मौतों में वृद्धि हो रही है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय क्षेत्र के प्रमुख क्लुग के अनुसार अगस्त तक यूरोप में डेल्टा वैरिएंट प्रमुखता से फैलेगा। अमेरिका में फैल रहा डेल्टा वैरिएंट डेल्टा वैरिएंट अमेरिका में दूसरा सबसे प्रचलित कोरोना वायरस वैरिएंट है और आने वाले हफ्तों में इसके यहां तेजी से फैलने की भविष्यवाणी की गई है, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के निदेशक रोशेल वालेंस्की ने इसकी जानकारी दी है। एक प्रेस ब्रीफिंग में बोलते हुए, वालेंस्की ने कम टीकाकरण दरों और डेल्टा वैरिएंट के प्रसार के बीच मौजूद संबंध को भी रेखांकित किया। रिपोर्टों के अनुसार, डेल्टा स्ट्रेन को सबसे तेजी से फैलने वाला और सबसे संक्रामक कोरोना वायरस वैरिएंट माना जाता है। दक्षिण कोरिया में डेल्टा वैरिएंट के कारण मामलों में उछाल दक्षिण कोरिय़ा में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल देखा गया है।यहां एक दिन में 800 से अधिक कोरोना के मामले सामने आए। इसके पीछे कोरोना के सबसे संक्रामक वैरिएंट डेल्टा को वजह माना जा रहा है। दुनिया के 96 देशों तक पहुंचा डब्ल्यूएचओ के साप्ताहिक डाटा के अनुसार, मंगलवार तक दुनिया के 96 देशों में डेल्टा वैरिएंट के मामले पाए गए। यह संभव है कि वास्तविक आंकड़ा अधिक हो सकता है। क्योंकि वायरस के इस स्वरूप की पहचान के लिए जिनोम सीक्वेंसिंग क्षमताएं सीमित हैं। कई देशों ने बताया है कि उनके यहां डेल्टा के कारण संक्रमण बढ़ रहा है। अस्पतालों में इस वैरिएंट के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र की इस स्वास्थ्य एजेंसी ने चेताया है कि आने वाले महीनों में डेल्टा वैरिएंट के सबसे हावी होने का अंदेशा है। पिछले हफ्ते डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेबरेसस ने कहा था कि अब तक कोरोना के जितने वैरिएंट की पहचान हुई है, उनमें से डेल्टा सबसे संक्रामक है। यह वैरिएंट उन लोगों में तेजी से फैल रहा है, जिनको कोरोना रोधी टीका नहीं लगा है। उन्होंने कहा, 'कुछ देशों ने पाबंदियों में ढील दी है, जिसके कारण विश्व में संक्रमण बढ़ रहा है।' ताजा डाटा के मुताबिक, अल्फा वैरिएंट के मामले 172 देशों में मिले हैं। बीटा के 120 और गामा के 72 देशों में मामले पाए गए हैं।

Comments


Upcoming News