स्वाबलंबन के लिए सिलाई प्रशिक्षकों को जन शिक्षण संस्थान दे रहा प्रशिक्षण।

Khoji NCR
2020-12-05 09:01:56

कुरुक्षेत्र, (सुदेश गोयल):जन शिक्षण संस्थान पश्चिमी दिल्ली (पीरागढ़ी ) के परिसर में प्रशिक्षकों तथा लाभार्थियों के लिए 1 दिन की कार्य शाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सिंगर इंडिया लिम

िटेड से आए हुए ट्रेनर ने प्रशिक्षकों और लाभार्थियों को सिलाई मशीन तथा उनके कुलपुजों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सिलाई मशीन पर कार्य करते समय जो कठिनाइयां आती हैं उन्हें कैसे सही किया जाता है साथ ही यह भी बताया कि सिलाई मशीन से भी आप कैसे विभिन्न प्रकार की कढ़ाई और इंटरलॉक कर सकते हैं कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षकों और लाभार्थियों को सिलाई मशीन में प्रयोग होने वाली विभिन्न प्रकार की सुईयां तथा उनके कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला में उपस्थित प्रशिक्षकों और लाभार्थियों ने सवाल जवाब पूछे जिससे कि सिलाई की कक्षा लेने के दौरान जो परेशानियां आती हैं उनका निवारण हो सके कार्यशाला के अंत में संस्थान की निर्देशक द्वारा सिंगर इंडिया लिमिटेड से आए हुए ट्रेनर का धन्यवाद किया गया कि उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षकों और लाभार्थियों को इतनी महत्वपूर्ण जानकारी दी। जिस अपनी कक्षा में अपना कर इससे लाभ प्राप्त कर सकती हैं। और अपने लाभार्थियों को भी नई शिक्षा तथा ज्ञान दे सकती हैं साथ ही निर्देशक जी ने यह विचार रखा कि हम अपने सभी केंद्रो पर भी इन कार्यशालाओं का आयोजन करवाएंगे। तथा ताकि केंद्रो में आने वाले लाभार्थियों को भी इसका फायदा मिल सके। इस बात के लिए सिंगर,इंडिया लिमिटेड से आए हुए ट्रेनर ने भी सहमति जताई

Comments


Upcoming News