भारत की घातक गेंदबाजी अटैक के सामने इंग्लैंड की टीम को क्यों हो सकती है धराशाई, एलिएस्टर कुक ने बताया

Khoji NCR
2021-07-02 07:31:09

नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। इंग्लिश टीम के खिलाफ टीम इंडिया को उनकी धरती पर कड़ी चुनौती मिलने वाली है। इस टेस्ट सी

ीज से पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भी खेला था, जहां पर भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ने ही निराश किया था। अगले टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ की गई गलतियों का ध्यान जरूर रखना होगा, लेकिन इस सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट के पूर्व कप्तान एलिएस्टर कुक ने बहुत बड़ी बात कही। एलिस्टर कुक का मानना है कि इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों को भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी अटैक के सामने संघर्ष करना पड़ेगा। कुक ने साफ तौर पर कहा कि, पिछेले 6-8 महीनों में इंग्लैंड की बल्लेबाजी चिंता का कारण बनी हुई है और इसकी वजह से ही उन्हें भारत के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। आखिर इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्यों संघर्ष कर रही है इसे लेकर उन्होंने कहा कि, टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी की वजह से ऐसा हो रहा है। कुक ने कहा कि पिछले 6-8 महीनों से इंग्लैंड की बैटिंग चिंता का कारण बनी हुई है और इसी वजह से उन्हें भारत के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने ​कहा कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी इसलिए संघर्ष कर रही है क्योंकि टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी है। कुक ने वॉन एंड टफर्स शो में बात करते हुए कहा कि, इस वक्त इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम दवाब का सामना नहीं कर पाती है और बिखर जाती है। अनुभव की कमी से टीम अक्सर ढ़ेर हो जाती है, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि, भारत के खिलाफ वो किस तरह का खेल दिखाते हैं। टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी की वजह से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज उनके लिए बड़ी चुनौती होगी।

Comments


Upcoming News