सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर नगरपरिषद के वार्ड-इक्कीस में चुंगी एक के समीप सैनी मोहल्ले में रहने वाली किन्नर सीमा से गैंगस्टर कौशल के नाम से दो लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने वाले मामले की जांच
सोहना शहर पुलिस के हाथों से लेकर सोहना सीआईए पुलिस के हाथों में दे दी है। पीडि़त पक्ष का कहना है कि उन्हे उम्मीद है कि सीआईए जांच में सच्चाई सामने आएगी और उन्हे पूरा न्याय मिलेगा। इधर सोहना सीआईए पुलिस में कार्यरत इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार ने जानकारी लेने पर माना कि पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की जांच सीआईए को दी गई है। जल्द ही सीआईए पुलिस आरोपी के साथ-साथ पीडि़त पक्ष को भी जांच में शामिल होने के लिए बुलाकर इस पूरे मामले की हर दृष्टिकोण से गहराई से जांच-पड़ताल करेगी ताकि सच्चाई सामने आए और ‘दूध का दूध-पानी का पानी’ होने पर पीडि़त पक्ष को न्याय मिले लेकिन आरोपी अपने घर व ठिकाने से फरार है। जिसे पकडऩे के लिए सीआईए पुलिस की कई टीमें बनाई गई है, जो आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उम्मीद है कि सीआईए जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब हो पाएगी। ध्यान योग्य ये है कि पांच दिन पहले सोहना में गैंगस्टर कौशल के नाम पर एक किन्नर से दो लाख की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। किन्नर का आरोप था कि उसे फोन करके रंगदारी मांगी गई और मांगी गई रंगदारी की रकम ना देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब यहां पर नगरपरिषद के वार्ड-इक्कीस में चुंगी एक के समीप सैनी मोहल्ले में रहने वाली किन्नर सीमा ने सोहना शहर थाना पुलिस में आकर आरोपी के खिलाफ लिखित में नामजद शिकायत देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। पुलिस ने इस मामले में शिकायत देने वाली किन्नर सीमा की शिकायत पर आरोपी अहमद पुत्र हसन निवासी गांव रहाड़ी, जिला नूंह मेवात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया लेकिन तभी से आरोपी अपने घर व संभावित ठिकानों से फरार है। जिसे पकडऩे के लिए पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सीआईए पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार का कहना है कि पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करेगी। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार यहां पर नगरपरिषद के वार्ड-इक्कीस में चुंगी एक के समीप सैनी मोहल्ले में रहने वाली किन्नर सीमा ने सोहना शहर थाना पुलिस में आकर दी गई शिकायत में बताया था कि उस दिन दोपहर बाद पौने चार बजे उसके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपने आपको गैंगस्टर कौशल का आदमी बताते हुए दो लाख रुपए की रंगदारी मांगी और रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकी दी। किन्नर का आरोप था कि उसके घर आकर धमकी देने वाला आरोपी अहमद पुत्र हसन निवासी गांव रहाड़ी, जिला नूंह मेवात है। जिसकी आवाज को उसने घर के भीतर से ही उस वक्त पहचान लिया, जब वह घर के दरवाजे ना खोलने पर उसे घर के बाहर धमकी देने आया था। किन्नर सीमा का आरोप है कि अहमद ने आठ महीने पहले सीमा के शिष्य व साथ रहे साजिद को गोली मारकर चेन लूट ली थी। उस मामले में पुलिस ने अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ दिन पहले ही वह जमानत पर छूटा है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान का कहना है कि इस मामले में जांच सोहना सीआईए पुलिस को सौंपी गई है। आरोपी अपने घर व संभावित ठिकानों से फरार है। जिसे पकडऩे के लिए सीआईए पुलिस की टीम उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सीआईए पुलिस का कहना है कि सीआईए पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करेगी।
Comments