सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरों की करतूत व चेहरे

Khoji NCR
2021-07-01 11:17:05

सोहना में घर के आगे से ताला लगी ईको चोरी-पुलिस ने किया मामला दर्ज सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना शहर में एक व्यक्ति को ईको में सवार होकर अपनी ससुराल में आना उस वक्त महंगा पड़ा, जब वाहन चोर रात

के वक्त घर के बाहर खड़ी ईको के ताले तोडक़र उसे चोरी कर ले गए। ईको चोरी का पता उस वक्त लगा, जब सहीराम पुत्र रतिराम ने पुलिस कंट्रोल रूम में जानकारी देकर अपनी ईको चोरी होने की सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उन्हे जल्द जल्द पकड़ा जा सके। पीडि़त पक्ष का कहना है कि ईको चोरी वाली यह वारदात पड़ोस में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज पुलिस ने ली है और फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान का प्रयास कर रही है। यह अलग बात है कि शहर थाना पुलिस समाचार लिखे जाने तक ना तो चोरी हुई ईको का पुलिस सुराग लगा पाई है और ना ही चोरों की पहचान कर पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहीराम पुत्र रतिराम मूल निवासी गांव धुलासीरस समीप रविदास मंदिर, नई दिल्ली ने शहर पुलिस थाने में दी गई शिकायत में बताया कि वह अपनी ईको गाड़ी में सवार होकर सोहना शहर के वार्ड-पांच स्थित न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में भैरो मंदिर के समीप सपरिवार अपनी ससुराल में आया था। उसने अपनी गाड़ी को रात के वक्त घर के सामने खड़ा कर दिया। जब सुबह पांच बजे उनकी नींद टूटी तो वह नींद से उठने पर घर से बाहर आए तो घर के बाहर ईको खड़ी नही मिली। ईको चोरी की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में दी उसे ये समझते देर नही लगी कि ईको को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए है। जिसकी सूचना उसने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। शहर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि ईको चोरों की पहचान कर उन्हे चोरी गई ईको समेत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल इस मामले में पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ ईको चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि चोर चाहे कितने भी शातिर दिमाग क्यो ना हो, पुलिस उन्हे फुटेज के आधार पर उन्हे चोरी की गई ईको समेत जल्द गिरफ्तार करेगी। देखने वाली बात ये है कि सोहना-भौंड़सी क्षेत्र में वाहन चोरों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। वाहन चोर निगाह बचते ही दोपहिया और चार पहिया वाहनों के ताले तोडक़र चोरी कर ले जाते है।

Comments


Upcoming News