नगरपरिषद प्रशासक के रूप में एसडीएम ने संभाला कार्यभार-दी हिदायतें

Khoji NCR
2021-07-01 11:16:34

सोहना,(उमेश गुप्ता): मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार द्वारा राज्य में सभी नगरपालिकाओं, नगरपरिषदों, नगरनिगमों के चेयरमैन-वाईस चेयरमैन और नगरपार्षदों को उनका कार्यकाल पूरा होने पर उनके पदों से तु

ंत प्रभाव से हटाए जाने के जारी किए गए आदेशों पर सोहना जोन की एसडीएम चिनार चहल ने यहां पर नगरपरिषद प्रशासक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। इस मौके पर एसडीएम चिनार चहल ने कहा कि प्रशासक के रूप में वह क्षेत्र में बनी समस्याओं के निवारण में कोई कसर नही छोड़ेंगी। नगरपरिषद के प्रशासक के रूप में पदभार ग्रहण करते ही एसडीएम डाक्टर चिनार चहल ने कड़े तेवर दिखाए और कहा कि नगरपरिषद क्षेत्र में सोलिड वेस्ट और एलईडी में कुछ ठेकेदारों की खामियां नजर आई है। वह पूरे मामले की जानकारी ले रही है कि जब नगरपरिषद लोगों से सोलिड वेस्ट की फीस भी वसूल रही है तो फिर डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने में कोताही क्यो बरती जा रही है? शनिवार व रविवार को घरों व वार्डों से कूड़ा ना उठाए जाने की भनक उन्हे लगी है। जिसकी वह अपने स्तर पर जांच कराएगी। जिस भी अधिकारी-कर्मचारी की लापरवाही सामने आएगी, उसकी पहचान कर जरूरी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। खराब लाइटों को ठीक करने के नाम पर उतारने के बाद सही करके ना लगाए जाने वाला मामला भी उनके संज्ञान में आया है। जिसकी पूरी जानकारी वह ले रही है। संबंधित ठेकेदार के खिलाफ अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई ना किए जाने पर उन्होने नाराजगी जाहिर की और साफ-सपाट लहजे में कहा कि निर्धारित नियमों के तहत ठेकेदार के खिलाफ विभागीय व कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शहर की सडक़ों व वार्डों में अंधेरे को दूर करने के लिए लाइटें लगवाई जाएगी। रूके हुए विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा।

Comments


Upcoming News