कनाडा और उत्तरी अमेरिका में भीषण गर्मी, बड़ी सख्या में जा रही लोगों की जान; जानें ताजा अपड्टेस

Khoji NCR
2021-07-01 09:14:13

ओटावा, । कनाडा और अमेरिका में गर्मी अपना भीषण रूप दिखा रही है। आलम यह है कि यहां पर भयंकर गर्मी से काफी संख्या में लोग दम भी तोड़ रहे हैं। अब खबर है कि कनाडा में भयंकर गर्मी के चलते कम से कम 233 लोगो

ने दम तोड़ दिया है। कोलंबिया प्रांत में 25 जून से रिकॉर्ड तोड़ गर्मी शुरू होने के बाद से भीषण गर्मी के बीच इतनी बढ़ी संख्या में लोगों की जान गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया कि कनाडा इतिहास में पूरी तरह से हैरान करना वाला है। बता दें कि कनाडा में प्रत्येक दिन पारा बढ़ रहा है। लू और गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो गया है। हालत यह है क‍ि पारा 49 ड‍िग्री सेल्सियस को भी पार कर गया है। मारे गए लोगों में ज्‍यादातर बुजुर्ग हैं या उनका स्‍वास्‍थ्‍य खराब चल रहा था। अमेरिका और कनाडा में उच्‍च दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से चल रही लू मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया इलाके में लगातार तीसरे दिन तापमान 49.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। बता दें कि इस सप्‍ताह के पहले देश में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार नहीं पहुंचा था। माना जा रहा है कि उत्‍तरी-पश्चिमी अमेरिका और कनाडा में उच्‍च दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से दोनों ही देशों में लू चल रही है। लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। लू का आलम यह है कि वैंकुवर के लोगों का कहना है कि घर से बाहर जाना लगभग असंभव हो गया है। उधर, गर्मी के चलते अमेरिका में भी द‍िन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है। इसे राष्ट्रीय मौसम सेवा विभाग ने तीव्र, लंबा, रेकॉर्ड तोड़ने वाला, अभूतपूर्व, असामान्य और खतरनाक बताया है।

Comments


Upcoming News