केन विलियमसन ने विराट कोहली के कंधे पर WTC Final जीतने के बाद क्यों रखा था सिर, खुद किया खुलासा

Khoji NCR
2021-07-01 09:03:45

नई दिल्ली, । केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार आयोजित की गई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भारत को हराकर जीता था। इस मैच के बाद विराट कोहली और कीवी कप्तान केन विलियमस

न की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसे क्रिकेट फैंस ने खूब पसंद किया था। इस तस्वीर में केन ने विराट कोहली के गले लगते हुए अपना सिर विराट कोहली के कंधे पर रखा हुआ था। अब केन विलियमसन ने अपनी टीम को चैंपियन बनाने के बाद विराट कोहली के कंधे पर अपना सिर क्यों रखा था इसका खुलासा उन्होंने खुद किया। केन विलियमसन ने बताया कि, ये सबको पता है कि जब आप भारत के खिलाफ खेलते हैं तो आप कहीं पर भी हों ये एक बेहद मुश्किल चुनौती होती है और उनके खिलाफ जीत मिलना एक शानदार पल था। टीम इंडिया के खिलाड़ी क्रिकेट के हर फॉर्मेंट में एक बेंचमार्क सेट करते हैं और दिखाते हैं कि उनकी टीम में कितनी गहराई है साथ ही उनके देश में भी क्रिकेट है। वहीं विराट के कंधे पर उन्होंने अपना सिर क्यों रखा था इसके बारे में बात करते हुए केन ने कहा कि, मैं और विराट एक-दूसरे को काफी लंबे अरसे से जानते हैं और अच्छे दोस्त हैं। हम हमेशा से जानते हैं कि, ये एक बहुत बड़ तस्वीर है और वास्तव में वो एक शानदार पल था। हमारी दोस्ती क्रिकेट के खेल से भी बड़ा है और हम ये बात जानते हैं। केन ने आगे कहा कि, ये एक शानदार मुकाबला था और दोनों ही टीमें बहुत प्रतिस्पर्धी थी। हालांकि आखिरी में रिजल्ट ही मायने रखता है और मुझे पूरे मैच के दौरान लगा था कि ये एक चाकू के धार की तरह है। इस तरह के मैच के अंत में दोनों टीमें एक-दूसरे की तारीफ करती हैं और किसी टीम को ट्रॉफी मिलती है तो किसी टीम की किस्मत में ये शायद नहीं होता है। आपको बता दें कि, फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Comments


Upcoming News