पाकिस्‍तान में बड़ा फर्जीवाड़: महिला ने बनवाया फर्जी मृत्‍यु प्रमाणपत्र, लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी से ऐंठे 11 करोड़ रुपये

Khoji NCR
2020-12-05 08:02:02

इस्‍लामाबाद,। पाकिस्‍तान में एक महिला का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। उक्‍त मह‍िला ने जाली मृत्‍यु प्रमाणपत्र बनवाकर लाइफ इंश्‍योरेंस कपंनी ने 11 करोड़ रुपये ऐंठे हैं। महिला के इस काम में अ

धिकारियों की मिलीभगत भी शामिल है। यह मामला करीब एक दशक पुराना है। महिला ने पाकिस्‍तान के डॉक्‍टरों सहित कुछ स्‍थानीय अधिकारियों को रिश्‍वत देकर अपना ही मृत्‍यु प्रमाण पत्र बनवा लिया। दस्‍तावेजों में भी इस बात का उल्‍लेख किया गया है कि मह‍िला को दफनाया गया है। जांच अधिकारियों ने कहा है कि इस प्रमाण पत्र का उपयोग करते हुए उसके बच्‍चों ने 1.5 मिलियन डॉलर (लगभग 23 करोड़ पाक‍िस्‍तानी रुपये) के दो लाइफ इंश्‍योरेंस भुगतान करने का दावा पेश किया। चकित करने वाली बात यह है कि मृतक घोषित किए जाने के बाद इस महिला ने कराची अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से कम से कम 10 बार विदेश यात्रा की। जाहिर तौर पर उसने ऐसा करने के लिए जाली दस्‍तावेजों को प्रयोग किया। हैरत की बात है कि कोई भी एयरलाइन इस फर्जीवाड़ा का पता लगाने में अक्षम रही। अधिकारियों ने कहा उसने कुछ पांच देशों का दौरा कर चुका है।

Comments


Upcoming News