सोहना अशोक गर्ग एडवोकेट सचिन गर्ग ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में अपने मकसद मैं कामयाबी हासिल करना है बुजुर्गों के आशीर्वाद तथा उनके प्रेरणा अनुसार सामाजिक व धार्मिक कार्य में आगे आकर अपनी अहम
भूमिका निभानी चाहिए व्यक्ति को धन कमाने के साथ-साथ दादी दादा और माता पिता के याद में जीवन में व्यक्ति को एक यादगार हमेशा रखनी चाहिए जिससे कि आने वाली हमारी पीढ़ी याद करें कि माता-पिता का आशीर्वाद के बिना हमारे परिवार में खुशियां नहीं मिल पाएगी यदि व्यक्ति को जीवन में ऊंची बुलंदियों तथा खुशियों से जीवन बिताना है अपने माता-पिता बुजुर्गों को समय समय पर याद करने के लिए हमें ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे अपने मन को खुशी हो और लोग भी एक प्रेरणा के प्रति जागरूक रहे एडवोकेट सचिन गर्ग ने किरण देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित लोगों को कहा इस अवसर पर एडवोकेट सचिन गर्ग बड़े भाई अंशुल गर्ग भाभी श्री मेघा गर्ग की होनहार पुत्री लक्षिका गर्ग ने मुख्य अतिथि जन चेतना मंच के संयोजक समाजसेवी वशिष्ठ गोयल को तिलक लगाकर रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर गौरव गर्ग अमित गर्ग रवी गर्ग अजय गर्ग जतिन गर्ग गौरांश गर्ग प्रिया गर्ग तनु गर्ग पत्रकार बाबू सिंगला आदि मौजूद रहे एडवोकेट सचिन गर्ग ने यह भी कहा कि किरण देवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट में पहली बार लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है आम नागरिकों को 30% किफायती रेट पर सुविधा उपलब्ध होगी इसके अलावा गरीब बेसहारा लोगों को हर संभव किसी प्रकार की मदद करना चैरिटेबल ट्रस्ट की पहली प्राथमिकता होगी कार्यक्रम के अवसर पर शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार शहर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार आदि पुलिस प्रशासन मौजूद रहे
Comments