धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। हरियाणा की मनोहर लाल सरकार के कुछ विभागों की कार्यशैली सरकार के लोगों को बेहतर शासन देने के सपने को धूमिल कर रही हैै। ऐसा होने से जहां लोग परेशान हैं मगर व्यवस्था बे
सर है। शहर में काफी जगह सीवर के ढक्कन या टूट गए हैं, कुछ जगहों पर सड़क और सीवर के ढक्कन ऊँचे -नीचे हैं, जिनकी वजह से हादसा होने की आशंका बनी रहती है। कस्बा के शहीद भगतराम चौक के पास भी इन दिनों एक सीवर का टूटा ढक्क्न किसी हादसे को अंजाम देने की तैयारी में है। दुुुकानदारों ने एसडीएम संजीव कुमार से जल्द इस समस्या के समाधान की गुुुहार लगाई है।
                        
              
              
Comments