गूगल की पहली अंतरिम रिपोर्ट जारी, बताया- 27,700 यूजरों की शिकायत के बाद अप्रैल में हटाए गए 59000 कंटेंट

Khoji NCR
2021-06-30 08:39:32

नई दिल्ली, । नए आईटी नियमों के मद्देनजर भारत में गूगल ने सबसे पहले अपना अंतरिम रिपोर्ट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि अप्रैल में यूजर्स की शिकायत के बाद प्लेटफार्म से कंटेंट हटाए गए। 26 मई

े लागू हुए नए नियमों में आदेश दिया गया है कि प्रत्येक सोशल मीडिया कंपनी को हर महीने समय-समय पर अंतरिम रिपोर्ट प्रकाशित करनी है। गूगल (Google) के पास इस साल अप्रैल में भारत में 27,700 शिकायतें पहुंची। भारत में गूगल के स्थानीय कानूनों व यूजर्स के व्यक्तिगत अधिकार के उल्लंघन को लेकर ये शिकायतें की गई थीं जिसके परिणामस्वरूप 59,350 कंटेंट हटा दिए गए। यह जानकारी कंपनी की ओर से जारी किए गए मासिक ट्रांसपैरेंसी रिपोर्ट में आई है। रिपोर्ट के अनुसार 26,707 (96.2 फीसद) शिकायतें कॉपीराइट, 357 (1.3 फीसद) ट्रेडमार्क और 275 मानहानि के मामले थे। इसके अलावा कानूनी (272), फर्जी (114) और धोखाधड़ी (37) की भी शिकायतें थीं। हमने उन कंटेंट की अपने कम्युनिटी गाइडलाइंस के अनुसार पूरी जांच की। इसके बाद ही इन्हें हटाया गया। बड़े डिजिटल प्लेटफार्मों में गूगल पहला है जिसने 26 मई से लागू किए गए आइटी नियमों के मद्देनजर मासिक ट्रांसपैरेंसी रिपोर्ट दी है। कंपनी के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया, '2010 से ही सारे मामलों को हमारे इस ट्रांसपैरेंसी रिपोर्ट में शामिल किया गया है। यह पहली बार है जब हमने भारत के नए आइटी नियमों के अनुसार मासिक ट्रांसपैरेंसी रिपोर्ट जारी की है और आगे भी ऐसे विवरण भारत में प्रकाशित होते रहेंगे।' डिजिटिल प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकने के मद्देजनर नए आइटी नियमों को बनाया गया है। सरकार ने यह भी कहा था कि सोशल मीडिया कंपनियों को एक शिकायत निवारण अधिकारी को नियुक्त करना चाहिए जिसका कार्यभार और कार्यलय भारत में हो। नए नियमों के अनुसार यूजर्स की ओर से मिलने वाली शिकायतों को जांच के बाद हटाया जा सकता है। साथ ही शिकायत के बाद 36 घंटों के भीतर ही कंटेंट को हटाने की बात कही गई है। वहीं, यदि आपत्तिजनक कंटेंट होने पर इसे 24 घंटों के भीतर हटाया जाना चाहिए।

Comments


Upcoming News