फलों को पकाने के लिए हो रहा है कैमिकल का प्रयोग

Khoji NCR
2021-06-29 11:30:51

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण शहर के विभिन्न भागों में सरेआम खुले में काटकर रखे गए फल बेचे जा रहे है। इन कटे फलों पर मक्खियां भिनभिनाती रहती है। जिसके सेवन से

गर्मी के इस मौसम में उल्टी व दस्त जैसी बीमारियां फैल जाती है। इन दिनों उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में भी बढ़ रही है। बता दें कि तरबूज बेचने वाले पहले से ही तरबूज को काटकर अपनी रेहडिय़ों पर सजा लेते है। इन पर मक्खियां तो भिनभिनाती रहती है, साथ ही सडक़ों पर उडऩे वाली धूल, मिट्टी भी इन पर पड़ती रहती है, जिससे फलों की उपयोगिता नहीं रह जाती। लोग गर्मी से बचने के लिए इन वस्तुओं का सेवन कर लेते है जिससे वे बीमार अपने आप मोल लेते है। वहीं फलों को पकाने के लिए फल विक्रेता आम, केला समेत अन्य फलों को पकाने के लिए जमकर कैमिकल का प्रयोग कर रहे है जोकि मनुष्य के लिए अत्यंत घातक है। ऐसे में यहां पर चिकित्सकों डाक्टर राहुल सिन्हा, डाक्टर महेश गोयल, डाक्टर किरणपाल मंगला, डाक्टर एसपी राठौड़ आदि का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को बाजार में बिना ढके बिक रही खाद्य सामग्री के सेवन से बचना चाहिए। बाजार में बिक रहे कटे फल, दूषित गन्ने के रस, खराब सब्जियों आदि का बिल्कुल इस्तेमाल नही करना चाहिए। बर्फ के गोले, घटिया आइसक्रीम, पहले से कटे रखे फल, गन्ने का रस जहां मक्खियां भिनभिनाती हो, ऐसी वस्तुओं का हर्गिज सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा तली वस्तुओं इत्यादि चीजों का इस्तेमाल ना करे। इससे पेट की बीमारियां उल्टी, दस्त यहां तक कि पीलिया जैसे भयंकर रोग भी हो सकते है। बता दें कि यहां पर सरेआम सड़े-गले फल, खराब सब्जी, मक्खियों की भिनभिनाती फौज के बीच, रेहडिय़ों पर बिक रहे दूषित गन्ने के रस की बिक्री के बावजूद स्वास्थ्य विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया पड़ा है। ऐसे में यहां पर उल्टी, दस्त के मरीजों की तादाद दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। समाजसेवी किशोर यादव, शिक्षाविद पवन वर्मा, पूर्व पार्षद वेदकला शर्मा, अग्रवाल युवा नेता लोकेश अग्रवाल, नितिन सिंगला, देवदत्त शर्मा एडवोकेट, पूर्व नगरपार्षद ओमप्रकाश सैनी आदि जागरूक लोगों ने शासन-प्रशासन विशेषकर सोहना राजकीय अस्पताल के एसएमओ का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए यहां पर जनहित में एक अभियान चलाए जाने की मांग की है ताकि यहां पर सरेआम सड़े-गले फल, खराब सब्जी, मक्खियों की भिनभिनाती फौज के बीच, रेहडिय़ों पर बिक रहे दूषित गन्ने के रस की बिक्री पर समय रहते प्रभावी तरीके से अंकुश पाया जा सके। ऐसा प्रतीत होता है कि स्वास्थ्य विभाग के सोहना में कार्यरत अधिकारियों को शायद किसी बड़ी अनहोनी अथवा हादसे का इंतजार है। अन्यथा क्या कारण है कि यहां पर खुलेआम कटे, गले फल, सब्जी और गन्ने का रस बिकने के बावजूद इस तरफ से आंखें मूंदे हुए है। देखना अब यह है कि यहां पर कुंभकर्णी नींद में सोया स्वास्थ्य विभाग कब नींद से जागेगा? वही इस मामले में जानकारी लेने पर सरकारी अस्पताल के एसएमओ का कहना है कि जल्द ही वह खुद मातहतों की टीम साथ लेकर बाजार का दौरा करेंगे। सड़ी, गली सब्जियों, फलों को मौके पर ही फिकवाया जाएगा। गन्ने के रस की दुकानों पर छापेमारी कर रेहडिय़ों को भी पकड़ा जाएगा।

Comments


Upcoming News