सोहना अशोक गर्ग योग दिवस के लिए जाते समय पर्यावरण प्रेमी बिरजू अधाना पर जानलेवा हमले के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। ये आश्वासन दिया है ए सी पी संदीप मालिक ने। आज आस पास के गांव के
र्जनों लोग सोहना में जाकर ए सी पी से मिले। और हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की। दमदमा से विजय सरपंच, ने कहा कि यदि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार नही किया जाता है तो हमे चाहे ठोस कदम उठाना पड़े, लेकिन पर्यावरण प्रेमी को न्याय दिलककर रहेंगे। अभयपुर से गजेंद्र बोहरा ने बिरजू अधाना का साथ देते हुए कहा कि यदि इसी तरह अपराधियो को खुले आम घूमने दिया तो इनके होंसले बुलंद हो जाएंगे। अतः हम सभी की सरकार और पुलिस प्रसाशन से गुहार है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर गिरफ्तार किया जाए और कोर्ट में पेश किया जाए। ज्ञात रहे कि बिरजू अधाना जो कि 50 प्रतिशत पहले ही अपंग है। उनके दूसरे पैर को भी अपराधियो द्वारा सरिया, लाठी ओर डंडो से तोड़ दिया है। बिरजू अधाना का कसूर सिर्फ इतना था कि उठाने पर्यावरण को बचाने के लिए ओर अरावली की पहाड़ियों में लगे पेड़ पौधों की सुरक्षा के लिए आवाज उठाई। यदि इसी तरह आवाज उठाने वालों की आवाज को दबाया जाता रहा तो भविष्य में कोई भी इनके खिलाफ आवाज नही उठाएगा। समस्त ग्राम वासियो ओर आस पास के कई गांवों के लोग बिरजू अधाना को न्याय दिलाने के लिए हाजिर रहे।
Comments