शिल्पा शिंदे, सौम्या टंडन पर बोले 'विभूति नारायण' आसिफ़ शेख- जाने पर दु:ख होता है, मगर.

Khoji NCR
2021-06-29 08:37:50

नई दिल्ली, । भाभी जी घर पर हैं, शो छोटे पर्दे के बेहद लोकप्रिय कॉमेडी धारावाहिकों में शामिल है। शो की लोकप्रियता की वजह से इसमें काम करने वाले सभी कलाकार और किरदार भी चर्चा में रहते हैं। फिर चाह

े भाभी जी हों या विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ़ शेख़। आसिफ़ को इस कैरेक्टर में इतना पसंद किया जाता है कि लोग अब उन्हें उसी नाम से जानते हैं। कई लोगों को तो उनका नाम तक नहीं मालूम। एक इंटरव्यू में आसिफ़ ने कहा- पूरे देश में उन्हें बहुत प्यार मिला है। लोग मुझे विभूति मिश्रा ही कहते हैं और यह अच्छा लगता है। इससे पता चलता है कि यह किरदार लोगों के बीच कितना लोकप्रिय है। आसिफ़ बताते हैं कि एक बार घर पर उनकी पत्नी उन्हें उनके नाम से बुला रही थीं, मगर जब उन्होंने को प्रतिक्रिया नहीं दी तो उन्होंने चिल्लाकर कहा- विभूति नारायण मिश्रा और मैंने फौरन जवाब दिया। भाभी जी घर पर हैं शो में पहले शिल्पा शिंदे भाभी जी का किरदार निभाती थीं। उनके जाने के बाद शुभांगी आत्रे भाभी जी बनती हैं। शिल्पा के अलावा सौम्या टंडन भी शो को अलविदा कह चुकी हैं। दो मुख्य कलाकारों के शो छोड़ने से क्या दूसरे कलाकारों की मनोदशा प्रभावित होती है? इस पर आसिफ़ ने कहा- चाहे जो वजह हों, प्रोफेशनल होने के नाते हमें दूसरे कलाकारों के फ़ैसलों का आदर करना चाहिए। जब कोई छोड़कर जाता है तो दुख होना स्वाभाविक है। हम इतना वक़्त साथ में बिताते हैं कि हमारे बीच एक बॉन्ड बन जाता है। जब नये लोग आते हैं तो टीम उन्हें भी आसानी से समाहित कर लेती है। मनोदशा हमेशा सकारात्मक रहती है और नये सदस्यों के साथ आसानी से घुलमिल जाते हैं। नये लोगों के आने से कहानी में भी ताज़गी आती है। बताते चलें कि शो की शूटिंग हाल ही में सूरत में फिर से चालू हुई है। आसिफ़ सेट पर फिर पहुंचकर काफ़ी रोमांचित हैं। दूसरी लहर के दौरान घर में बंद रहे आसिफ़ ने बताया कि उन्होंने हेल्दी और संतुलित डाइट का पान किया। घर के काम करते थे। खाना बनाते थे और इनडोर गेम्स खेलते थे। ईद पर मैंने स्पेशल यखनी पुलाव भी बनाया। आसिफ़ मानते हैं कि भाभी जी घर पर हैं शो ने उनकी ज़िंदगी बदल दी है। सिनेमा के मुकाबले टीवी ने मुझे ज़्यादा प्यार और शोहरत दी। (With IANS

Comments


Upcoming News