पश्चिम कनाडा में गर्मी से लोगों का बुरा हाल, स्कूल-कॉलेज बंद; 100 फैरनहाइट के ऊपर पहुंचा तापमान

Khoji NCR
2021-06-29 08:29:15

वैंकूवर, । ब्रिटिश कोलंबिया में इन दिनों गर्मी कहर बरपा रही है। यहां गर्मी के बढ़ते प्रकोप के कारण सोमवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहे। क्रूर सर्दी और बर्फबारी के लिए जाने जाने वाले पश्चिमी कनाड

ई प्रांत में सप्ताह के अंत में रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया। यहां तापमान 100 डिग्री फैरनहाइट को भी पार कर गया है। वैंकूवर के उत्तर में लगभग 200 किमी (124 मील) ब्रिटिश कोलंबिया के एक शहर लिटन में रविवार को 46 डिग्री सेल्सियस (115.88F) से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया था। पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन कनाडा के अनुसार, इससे पहले सबसे ज्यादा तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था जो 1937 में सस्केचेवान में दर्ज हुआ था। इस बार की गर्मी ने पश्चिम कनाडा में कई स्थानीय रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं, जिन्हें देखते हुए आशंका जताई गई थी कि सोमवार का दिन और भी ज्यादा गर्म होने वाला है। विक्टोरिया स्थित पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन कनाडा के एक वरिष्ठ शोध वैज्ञानिक ग्रेग फ्लैटो ने कहा कि उच्च निरंतर गर्मी प्रशांत नॉर्थवेस्ट के लिए असामान्य है। यहां सूरज निकलने की तुलना में बारिश ज्यादा होती है, जो एक उच्च दबाव प्रणाली के कारण होता है जो फिलहाल आगे नहीं बढ़ रहा है। फ्लैटो ने कहा, 'आजकल यहां तापमान दिन के दौरान बहुत गर्म हो जाता है और रातें भी बहुत ज्यादा समय तक ठंडी नहीं रहती हैं।'

Comments


Upcoming News