नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में जुटे डीसी यशेन्द्र

Khoji NCR
2021-06-25 10:57:01

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। स्वास्थ्य विभाग में किसी चीज की कमी न रहे, इसे लेकर डीसी यशेन्द्र सिंह पिछले एक माह से रेवाड़ी के नगारिक अस्पताल की कमियोन को दूर करने में जुटे हुए हैं ताकि लोगों को बे

हतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। आज वाईकेके कंपनी जरनल मैनेजर अजय कुमार ने डीसी यशेन्द्र सिंह से मुलाकात कर एक पखवाड़े के अंदर 5 एंबुलैंस नागरिक अस्पताल के लिए उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। डीसी ने बताया कि पांच एंबुलैंस मिलने से स्वास्थ्य विभाग के पास 24 एंबुलैंस हो जाएंगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बनी हुई सीएचसी व पीएचसी को भी लाभ होगा। बता दें कि डीसी यशेन्द्र सिंह ने 179 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नागरिक अस्पताल रेवाड़ी को दिलवाएं हैं। इसके अलावा 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रेडक्रास रेवाड़ी को भी दिलवाए हैं। नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 5 वैंटीलेटर देने के बाद अब 14 वैंटीलेटर की सुविधा भी उपलब्ध है। डीसी यशेन्द्र सिंह ने कहा कि नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में पांच आईसीयू बैड की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि गरीब व असहाय लोगों को इनकी सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि बावल सीएचसी में आपातकालीन कक्ष खोला जाएगा, इसके लिए भी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अस्पतालों में मरीजों को अच्छी व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

Comments


Upcoming News