डीसी को कूड़े की शिकायत, एक्शन हुआ, जागे अधिकारी

Khoji NCR
2021-06-25 10:55:44

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। शहर के सुरेन्द्र कुमार निवासी होली चाईल्ड स्कूल वाली गली मधु विहार रेवाड़ी ने आज प्रात: 9:10 बजे डीसी को व्हाट्सएप नम्बर पर कूड़ा पड़ा होने की शिकायत की, जिस पर संज्ञान ल

ते हुए डीसी यशेन्द्र सिंह ने तुरंत रेवाड़ी नगर परिषद के अधिकारियों को कूड़ा उठवाने के निर्देश दिए। नगर परिषद के अधिकारियों ने डीसी के निर्देश मिलते ही 10 बजे गली में पड़े हुए कूडे को उठवाकर सफाई कराई। सुरेन्द्र कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि वे इस गली के कार्नर पर सब्जी लगाने का कार्य करते हैं। एक पल्सर मोटर साईकल वाला जोकि उनसे सब्जी खरीदता है, उसने इस कूडे के बारे में डीसी को शिकायत करने के लिए डीसी को नंबर दिया। सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि जैसे ही मैंने डीसी साहब के व्टसअप नंबर पर गली में कूड़ा-कचरा पड़े होने की लाईन लिखकर फोटो सहित व्टसअप की उसके एक घंटे के अंदर-अंदर नप के अधिकारियों ने वहां से कूडा उठवा दिया। सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी गली का कूडा इतनी जल्दी उठ जाएगा। उसने इस कार्य के लिए डीसी यशेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया।

Comments


Upcoming News