सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर एक महिला के गले से एक झपटमार ने सोने की चेन झपट ली। झपटमारी की वारदात के वक्त महिला चिल्डप्वाइंट पर खड़ी थी। तभी सामने से एक मोटरसाइकिल आई। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे य
ुवक ने झपटमारी करते हुए महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। महिला ने पकड़ो-पकड़ो का शोर मचाया। भीड़ इक_ी हो गई। लोगों ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को भागकर पकडऩे का प्रयास भी किया लेकिन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होने के कारण पलक झपकते ही भागते हुए आंखों से ओझल हो गए। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। पुलिस का कहना है कि सभी रास्तों और सडक़ मार्गों की नाकेबंदी करा दी है। पुलिस पीडि़त महिला कुसुम को सरकारी वाहन में बैठाकर अपने साथ थाने ले गई है ताकि महिला से शिकायत लेकर लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सके। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार महिला कुसुम ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि वह किसी काम से सोहना आई थी। जब वह चिल्डप्वाइंट पर खड़ी थी। तभी सामने से एक मोटरसाइकिल आई। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक ने झपटमारी करते हुए महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। महिला ने पकड़ो-पकड़ो का शोर मचाया। भीड़ इक_ी हो गई। लोगों ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को भागकर पकडऩे का प्रयास भी किया लेकिन युवक मोटरसाइकिल पर सवार होने के कारण पलक झपकते ही भागते हुए आंखों से ओझल हो गए। कुसुम ने तुरंत चेन लूट की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। चेन लूट की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और सभी रास्तों की नाकेबंदी करा दी लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस चेन लुटेरों का कोई सुराग नही लगा पाई है। महिला कुसुम का कहना है कि झपटमार उसके गले से सोने की चेन छीन लिए है। जिससे उसके गले में भी चोट आई है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार फिलहाल पुलिस ने पीडि़त महिला कुुसुम की शिकायत पर चेन लूटने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस खंगाल कर रही है ताकि फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान हो सके। उन्होने कहा कि बदमाश चाहे कितने शातिर दिमाग क्यो ना हो, पुलिस उनकी पहचान कर उन्हे जल्द पकड़ेगी और झपटी गई चेन जल्द बरामद करेगी।
Comments