सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर शहर में बालूदा रोड स्थित एक मशरूम फार्म में अचानक आग लगने से मशरूम आग की भेंट चढ़ गई। समाचार लिखे जाने तक आग लगने का सही कारण ज्ञात नही हो पाया है लेकिन माना जा रहा है
ि आग की भेंट चढऩे पर करीब पांच-छह लाख की कीमत वाली मशरूम जलकर राख में तब्दी हो गई। इस दौरान एक मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में फार्म मालिक सचिन पुत्र जयपाल का हाथ भी आग में झुलस गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया है। मशरूम के फार्म में आग लगने की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची दमकलकर्मियों की 2 गाडिय़ों ने लोगों के सहयोग से जैसे-तैसे कड़ी मशक्कत के बाद लगी आग पर काबू पा लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिन पुत्र जयपाल ने शहर में हरिनगर से आगे मशरूम उगाने वाला फार्म बनाया हुआ है। अचानक फार्म में शाम को साढ़े चार बजे आग लग गई। उस वक्त फार्म में मशरूम के साथ-साथ तूड़ा आदि भरा हुआ था। आग की लपटे ऊंची उठती देख सचिन ने शोर मचाया और अपने परिजनों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग को और ज्यादा बढ़ते देख पुलिस और दमकल उपकेन्द्र में सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस और दमकल केन्द्र से दो गाडिय़ां तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया है। आग लगने का सही कारण अभी ज्ञात नही हो पाया है। सचिन की माने तो आगजनी में उसे कई लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
Comments