पटवार भवन को स्वच्छ और सुंदर बनाए राजस्व विभाग के अधिकारी:बराड़

Khoji NCR
2020-12-04 11:03:09

उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने दी पटवार भवन एवं कानूनगो एसोसिऐशन की तरफ से निर्मित दो दुकानों का किया उदघाटन, उपायुक्त ने किया पटवार भवन का निरीक्षण कुरुक्षेत्र, 4 दिसम्बर(सुदेश गोयल): उपायुक्त

शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारियों को पटवार भवन को स्वच्छ और सुंदर बनाकर रखना है। इस भवन में साफ-सफाई करने के साथ-साथ मिट्टïी की भराई भी करवाई जाए ताकि इस भवन के प्रांगण की सुंदरता बढ़ सके। इसके लिए सभी को आपसी तालमेल और सहयोग के साथ काम करना होगा। उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ शुक्रवार को सर्किट हाउस के साथ पटवार भवन में नव निर्मित दो दुकानों का उदघाटन करने के उपरांत राजस्व विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर रही थी। इससे पहले उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, एसडीएम अखिल पिलानी, डीआरओ डा. चांदी राम चौधरी, पटवारी एसोसिऐशन के जिला प्रधान डा. साहब सिंह ने लाखों रुपए की लागत से निर्मित दो दुकानों का उदघाटन किया। इसके उपरांत उपायुक्त ने पटवार भवन का बारीकि से अवलोकन भी किया। उपायुक्त ने कहा कि कुरुक्षेत्र का पटवार भवन प्राईम लोकेशन पर स्थित है, इसलिए इस भवन को हमेशा स्वच्छ और सुंदर बनाकर रखना चाहिए। इस भवन के प्रांगण में मिट्टïी डालकर सुंदर बनाया जाए और पौधारोपण किया जाए। इस पटवार भवन को विभागीय अधिकारियों के प्रशिक्षण और कान्फ्रेंसिंग के लिए भी प्रयोग किया जा सकता है। यहां पर लोगों की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा जाए। इस कार्यक्रम में एसडीएम अखिल पिलानी व डीआरओ डा. चांदी राम चौधरी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की तरफ से उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ को एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस मौके पर एसोसिऐशन के उप-प्रधान राजपाल, सचिव भूपेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, शाहबाद के प्रधान नवीन, इस्माईलाबाद के प्रधान जसमेर सिंह, लाडवा के प्रधान वेद, पिहोवा के प्रधान बलजीत सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक कृष्णा हॉस्पिटल की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर ममता राजोतिया ने बताया कि कैंप में 250 लोगों की जांच की व चश्मे, दवाइयां भी वितरित की गई। इस अवसर पर राम सिहँ उप पुलिस अधीक्षक दादरी, यातायात प्रभारी दलवीर सिंह, सिटी थाना प्रभारी तेलू राम, महिला थाना प्रभारी बृजबाला, रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक प्रवीण गर्ग फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव मुकेश बंसल, रोड सेफ्टी क्लब के सदस्य शकुंतला श्योराण अनीता अरोड़ा सीमा रचना बागड़ी सुमन सोनिया श्वेता सबीना अंकित एकता मोनिका बिंदिया नरगिस निशा ज्योति व कंचन आदि उपस्थित थे।

Comments


Upcoming News